दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

DU UG Admission : सावधानी से भरें फॉर्म, दोबारा मौका नहीं देगा दिल्ली विश्वविद्यालय - डीयू फॉर्म भरने का दोबारा मौका नहीं देगा

दिल्ली विश्वविद्यालय स्नातक कार्यक्रम 2022 23 के लिए 70 हजार सीटों पर एडमिशन के लिए डेढ़ लाख से ज्यादा आवेदन मिल चुके हैं. CUET UG 2022 के परिणाम जारी होने के बाद से आवेदन प्रक्रिया में तेजी देखने को मिल रही है. डीयू से संबद्ध 67 कॉलेजों की 70 हजार स्नातक सीटों पर दाखिले की प्रक्रिया जारी है.

DU UG Admission 2022 23
DU UG Admission 2022 23

By

Published : Sep 23, 2022, 12:43 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली विश्वविद्यालय के स्नातक कार्यक्रम(Delhi University Undergraduate Programs) की 70 हजार सीटों पर एडमिशन के लिए आवेदन प्रक्रिया जारी है. इन सीटों पर दोगुने आवेदन डीयू (Delhi University) को प्राप्त हुए हैं. दाखिले से जुड़े एक अधिकारी के अनुसार, गुरुवार शाम तक 1 लाख 54 हजार 909 आवेदन प्राप्त हो गए हैं और यह आंकड़ा और बढ़ेगा. CUET UG 2022 के परिणाम जारी होने के बाद से आवेदन प्रक्रिया में तेजी देखने को मिल रही है.

मालूम हो कि डीयू से संबद्ध 67 कॉलेजों की 70 हजार स्नातक सीटों पर दाखिले की प्रक्रिया जारी है. दाखिला के पहले चरण के लिए आवेदन प्रक्रिया अभी 26 सितंबर तक चलेगी. सीयूईटी (Central Universities Entrance Test) के आवेदकों में सबसे अधिक 6 लाख से अधिक ने डीयू का चयन किया था.

ये भी पढ़ें: DU UG Admission: छात्र ध्यान रखे, 26 से शुरू हो रहा है दूसरा चरण

डीयू दाखिला डीन प्रो. हनीत गांधी (DU Admission Dean Prof. Hanit Gandhi) ने कहा है कि स्नातक पाठ्यक्रम में दाखिला प्रक्रिया शुरू होने के दौरान ही छात्रों को सलाह दी गई थी कि वह आवेदन फॉर्म में दी गई जानकारी ठीक ढंग से भरें, क्योंकि सुधारने का कोई मौका नहीं दिया जाएगा. लेकिन अभी पहला चरण ही शुरू हुआ है और कई अभ्यर्थियों के आवेदन गलत भरने की बात डीयू से साझा की है. यह बात खास है कि नाम, फोटो और हस्ताक्षर में किसी तरह का संशोधन संभव नहीं है. उन्होंने छात्रों को सलाह दी है की आवेदन फॉर्म भरने के दौरान अपना नाम, हस्ताक्षर और फोटो अपलोड करते समय बार-बार जांच कर लें. वहीं आवेदन फॉर्म भरने के दौरान अगर समस्या आ रही है तो डीयू (Delhi University) के हेल्पलाइन नंबर और कॉलेज में बनाए गए हेलो डेस्क (Hello Desk) की मदद ले सकते हैं.

ये भी पढ़ें: DU UG Admission 2022: छात्राओं को इस बार नहीं मिलेगी कट ऑफ में छूट, जानें कारण

कॉमन सीट एलोकेशन विंडो 26 से खुलेगी:डीयू दाखिला डीन प्रो. हनीत गांधी (DU Admission Dean Prof. Hanit Gandhi) ने बताया कि डीयू में दूसरे चरण की कॉमन सीट एलोकेशन विंडो 26 सितंबर 2022 से खुलेगी. एक छात्र को यह नहीं पता की दूसरा छात्र कौन से विषय का कॉम्बिनेशन भर रहा है. इसलिए छात्रों को सलाह दी जाती है कि वह ज्यादा से ज्यादा विकल्प भरें.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ABOUT THE AUTHOR

...view details