दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

DU UG Admission 2023: रविवार को फीस जमा करने से चूके तो जानें आपके पास क्या है विकल्प

दिल्ली यूनिवर्सिटी के स्नातक पाठ्यक्रमों के लिए एडमिशन प्रोसेस जारी है. यूनिवर्सिटी द्वारा जारी पहली लिस्ट के अनुसार छात्र रविवार तक फीस जमा कर सीट बुक कर सकते हैं. लेकिन अगर किसी वजह से वे सीट बुक नहीं कर पाते हैं तो उन्हें दूसरी लिस्ट का इंतजार करना चाहिए.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Aug 5, 2023, 2:14 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली यूनिवर्सिटी (डीयू) से संबद्ध कॉलेजों में स्नातक पाठ्यक्रम की 71 हजार सीटों पर दाखिले की प्रक्रिया जारी है. डीयू द्वारा जारी पहली लिस्ट के अनुसार, शुक्रवार रात तक तक 26303 छात्रों ने फीस जमा कर दाखिला पक्का कर लिया है. पहली लिस्ट के अनुसार, जिन छात्रों को सीट अलॉट हुई है, उन्हें फीस जमाकर सीट पक्का करने के लिए रविवार तक मौका है. रविवार तक ऐसा न कर पाने पर उन्हें दाखिला के लिए क्या करना होगा, आइए जानते हैं.

इस संबंध में डीयू एडमिशन, डीन, हनीत गांधी ने बताया कि अब तक 76540 छात्रों ने सीट एक्सेप्ट की है और करीब 27 हजार छात्रों ने दाखिला पक्का कर लिया है. रविवार तक छात्रों के पास मौका है. बताया कि डीयू ने दाखिले के संबंध में पहले ही दाखिला कैलेंडर जारी कर दिया था. इस कैलेंडर के अनुसार, वे दूसरी लिस्ट का इंतजार कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि जिन्हे अपनी पसंद का कॉलेज और कोर्स मिला है उन्हें देर नहीं करना चाहिए. वे फीस जमा कर दाखिला पक्का कर लें. कई बार आखिरी दिन फीस जमा करने से कई बार नेटवर्क की समस्या हो सकती है.

दाखिले के लिए क्या हैं मौके
पहली लिस्ट के आधार पर मनपसंद कॉलेज नहीं मिलने से दाखिला पक्का नहीं करने वाले छात्रों को घबराने की जरूरत नहीं है. पहली लिस्ट के आधार पर सीट बचती है तो डीयू दूसरी लिस्ट जारी करेगा. वे बची हुई सीटों पर दाखिला ले सकते हैं. पहली लिस्ट के अनुसार, एक से पांच अगस्त तक कॉलेज छात्रों के ऑनलाइन आवेदन को वेरिफाई कर रहे हैं. 6 अगस्त तक छात्र को फीस जमा कर दाखिला पक्का करना होगा. 7 अगस्त को खाली पड़ी सीटों की सूची जारी की जाएगी.

10 अगस्त को जारी होगी दाखिले की दूसरी लिस्ट

पहली लिस्ट के आधार पर दाखिला होने के बाद 10 अगस्त को दाखिले के लिए दूसरी सूची जारी की जाएगी. इस लिस्ट के अनुसार, 10 से 13 अगस्त तक छात्र सीट लॉक कर सकेंगे. 15 अगस्त तक छात्र फीस जमा कर दाखिला सुनिश्चित करेंगे. इसी प्रकार आगे 17 अगस्त को खाली सीटों की लिस्ट जारी की जाएगी. सीटें खाली बची रहने पर 22 अगस्त को तीसरी सूची जारी की जाएगी.

ये भी पढ़ें: DU UG Admission 2023: शहंशाह अमिताभ बच्चन का कॉलेज छात्रों की पहली पसंद, शाहरुख का तीसरे नंबर पर

ABOUT THE AUTHOR

...view details