नई दिल्ली : दिल्ली विश्वविद्यालय में शैक्षणिक सत्र 2021-22 में परास्नातक, एमफिल और पीएचडी पाठ्यक्रम में दाखिले की दौड़ शुरू हो गई है. इच्छुक छात्र 21 अगस्त तक विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट www.du.ac.in और www.admission.uod.ac.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. वहीं इस वर्ष दाखिले के दौरान विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से छात्रों की सुविधा का खासा ख्याल रखा गया है, किसी भी जानकारी के लिए उन्हें भटकना न पड़े एक क्लिक मात्र से सारी जानकारी आसानी से मिल जाए.
दिल्ली यूनिवर्सिटी कंप्यूटर सेंटर ( DUCC) के ज्वाइंट डायरेक्टर डॉ. संजीव सिंह ने बताया कि इस वर्ष दाखिले के दौरान छात्रों की सुविधा का पूरा ख्याल रखा गया है. उन्होंने बताया कि एडमिशन को लेकर एक डेडीकेटेड वेबसाइट बनाई गई है. इसमें छात्रों के हर सवालों के जवाब उन्हें आसानी से मिल सकेंगे. इस प्रकार से वेबसाइट को तैयार करने के लिए कई माह तक शोध किया गया. छात्रों से एडमिशन के दौरान उन्हें आने वाली परेशानी और उनके सवालों को ध्यान में रखते हुए इसे तैयार किया गया है.