दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

'साफ हवा' के लिए DU के छात्रों ने विधानसभा तक निकाला मार्च - people are not follow rules in air pollution in delhi

दिल्ली में प्रदूषण की समस्या से निपटने और लोगों को जागरूक करने के लिए दिल्ली विश्वविद्यालय के डिपार्टमेंट ऑफ सोशल वर्क की ओर से विश्वविद्यालय मेट्रो स्टेशन से लेकर विधानसभा मेट्रो स्टेशन तक पैदल मार्च निकाला गया.

छात्रों ने एयर पॉल्यूशन को लेकर निकाला मार्च

By

Published : Nov 9, 2019, 12:48 PM IST

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में वायु प्रदूषण को लेकर आ रही समस्या से निपटने के लिए कई कदम उठाए जा रहे है. लेकिन इन सबके बावजूद जरूरी है की लोग इस समस्या को लेकर कितने जागरुक हैं और वायु प्रदूषण कम करने में कितना योगदान दे रहे हैं.

छात्रों ने एयर पॉल्यूशन को लेकर निकाला मार्च
इसी कड़ी में दिल्ली विश्वविद्यालय के डिपार्टमेंट ऑफ सोशल वर्क की ओर से विश्वविद्यालय मेट्रो स्टेशन से लेकर विधानसभा मेट्रो स्टेशन तक पैदल मार्च निकाला गया.

आम लोग नहीं करते नियमों का पालन
डिपार्टमेंट ऑफ सोशल वर्क के छात्र और एक्सक्यूटिव कॉउंसिल मेंबर समीर अहमद ने बताया कि सरकार और तमाम संगठनों द्वारा प्रदूषण को लेकर कई कदम उठाए जा रहे हैं. लेकिन वह सफल और कारगर तभी साबित होंगे जब आम लोग सरकार का साथ देंगे और नियमों का पालन करेंगे.

छात्रों ने विधानसभा तक निकाला पैदल मार्च
समीर ने बताया की उनके द्वारा निकाले गए इस मार्च का उद्देश्य यही है कि वह अधिक से अधिक लोगों को इससे जोड़ेंगे. और आम लोगों को यह बताएंगे कि आप अपनी हवा को कैसे साफ रख सकते हैं. कूड़ा ना जला कर आप उसे कैसे खत्म कर सकते हैं.
इसके अलावा उनका कहना था कि हर रविवार को डिपार्टमेंट ऑफ सोशल वर्क की तरफ से भी तमाम छात्र ग्वालियर के तौर पर काम करते हैं और लोगों के बीच जाकर स्वच्छता का संदेश देते हैं.

बैन के बाद भी लोगों ने जलाए पटाखे
डिपार्टमेंट ऑफ सोशल वर्क की तरफ से निकाले गए इस मार्च में काफी संख्या में छात्र शामिल हुए, जिनके हाथों में कई बैनर थे और जिसमें लिखा हुआ था 'साफ हवा में सांस लेने की लड़ाई'.
प्रदर्शन में शामिल हुए छात्रों का कहना था कि आम लोग कई बार सरकार द्वारा वायु प्रदूषण को लेकर उठाए गए कदमों का पालन नहीं करते हैं. जब दिवाली में पटाखे नहीं जलाने के लिए कहा गया था फिर भी लोगों ने पटाखे जलाए जिससे प्रदूषण हुआ.

ABOUT THE AUTHOR

...view details