नई दिल्ली: दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ ने स्नातक और परास्नातक पाठ्यक्रम में दाखिला लेने वाले आर्थिक रूप से कमजोर छात्र-छात्राओं के लिए स्कॉलरशिप देने की घोषणा की है.
इस स्कॉलरशिप का लाभ लेने वाले छात्र-छात्राओं को 31 जुलाई तक पंजीकरण करना होगा और चयनित छात्रों के नाम 10 अगस्त को घोषित किए जाएंगे.
दिशा-निर्देश जारी
डीयू छात्रसंघ की तरफ से दी जा रही 2019 स्कॉलरशिप योजना के तहत आवेदन करने के लिए कुछ दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं. जिसके तहत ही छात्रों को आवेदन करना होगा.
आवेदन करने वाले छात्रों को ध्यान रखना होगा कि वो स्नातक और परास्नातक कोर्स के पूर्णकालिक छात्र हों. इसके अलावा एक आवेदक एक समय में केवल एक ही आवेदन भर सकेगा. आवेदन करने वाले सभी छात्र-छात्राओं में से 250 छात्रों को साक्षात्कार के लिए बुलाया जाएगा. जिसके तहत हर स्कॉलरशिप के लिए 5 आवेदक होंगे.
आवेदन के लिए जरूरी होंगे ये दस्तावेज
आवेदन करने वाले छात्र-छात्राओं को दसवीं की और 12वीं की मार्कशीट के साथ-साथ आधार कार्ड की कॉपी, स्नातक पाठ्यक्रम की मार्कशीट, आय प्रमाण पत्र और कॉलेज के आई कार्ड समेत कई जरूरी दस्तावेज की ओरिजिनल कॉपी और प्रतिलिपि साक्षात्कार के समय साथ ले जानी होगी.