नई दिल्ली: दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) के स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग (एसओएल) को इस साल के अंत तक एक नई इमारत मिलने की उम्मीद है. इस सात मंजिला इमारत का निर्माण कार्य पूर्वी दिल्ली के ताहिरपुर इलाके में किया जा रहा है. स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग के विशेष कार्याधिकारी (ओएसडी) प्रो. उमाशंकर पांडेय ने बताया कि, डेढ़ एकड़ जमीन में इस इमारत का निर्माण कार्य वर्ष 2020 में शुरू किया गया था, लेकिन कोरोना संकट के चलते कई बार कार्य बाधित हुआ. इस वजह से इमारत के निर्माण कार्य को पूरा होने में देरी हुई है.
अभी लगभग सभी सात मंजिला का ढांचा खड़ा हो गया है और आगे का निर्माण कार्य किया जा रहा है. इसके दिसंबर माह तक पूरा होने की उम्मीद है. इस इमारत में डिजिटल पुस्तकालय, आइटी लैब, क्लासरूम सहित कई कार्यालय भी खोले जाएंगे. प्रो. उमाशंकर पांडेय ने बताया कि इस इमारत के बनने से एसओएल के छात्रों की कक्षाएं चलाने के साथ उन्हें पुस्तकालय में पढ़ने का भी मौका मिलेगा. उन्होंने कहा कि अभी हमारे पास डीयू के उत्तरी परिसर में जो इमारत है उसमें पर्याप्त जगह नहीं है. नई इमारत के बन जाने से पर्याप्त जगह उपलब्ध हो जाएगी. इससे एसओएल रोजगार मेले सहित अन्य शिक्षणेत्तर गतिविधियों को गति दे सकेगा. इसका निर्माण एसओएल केंद्रीय लोक निर्माण विभाग द्वारा किया जा रहा है. इसके लिए केंद्र सरकार द्वारा 25 करोड़ की राशि स्वीकृत की गई थी.