नई दिल्ली:दिल्ली की रहने वाली लड़कियों के पास दिल्ली विश्वविद्यालय में पढ़ने का अभी भी मौका है. वह दिल्ली विश्वविद्यालय के अंतर्गत चलने वाले नॉन कॉलेजिएट वुमन एजुकेशन बोर्ड (एनसीवेब) में एडमिशन ले सकती हैं. वहीं एनसीवेब में एडमिशन लेने के लिए छठी कट ऑफ जारी हो चुकी है.
इसके तहत इच्छुक छात्र 17 अगस्त को सुबह 9:30 बजे से 1:30 बजे तक संबंधित कॉलेज में जाकर एडमिशन ले सकती हैं. बता दें कि एनसीवेब की छठी कट ऑफ में बीकॉम की सबसे अधिक कट ऑफ 74 फीसदी भारती कॉलेज में गई है. वहीं बीए प्रोग्राम में जनरल केटेगरी के छात्रों के लिए एडमिशन बंद हो चुके हैं.
डीयू द्वारा जारी की गई छठी कट ऑफ के मुताबिक बीकॉम पाठ्यक्रम में जनरल केटेगरी के छात्र भारती कॉलेज 74 फीसदी, कॉलेज ऑफ वोकेशनल स्टडीज 69.5 फीसदी, केशव महाविद्यालय 72 फीसदी, लक्ष्मी बाई कॉलेज 71 फीसदी, मैत्रेयी कॉलेज 71 फीसदी, माता सुंदरी कॉलेज 69 फीसदी, रामानुजन कॉलेज 68.75 फीसदी, सत्यवती कॉलेज 67 फीसदी, श्याम प्रसाद मुखर्जी कॉलेज 71 फीसदी कट ऑफ गई है. बाकी अन्य कॉलेजों में जनरल केटेगरी के छात्रों के लिए एडमिशन बंद हो चुके हैं लेकिन सभी कॉलेजों में आरक्षित श्रेणी में सीट अभी भी खाली है.