नई दिल्ली: दिल्ली विश्वविद्यालय (University of Delhi) ने कॉमन सीट आवंटन प्रणाली (सीएसएएस) 2022 राउंड-2 के तहत आवंटन उम्मीदवारों के लिए डैशबोर्ड रविवार रात करीब 10 बजे जारी कर दिया है. जिन उम्मीदवारों को डीयू स्नातक पाठ्यक्रम (यूजी) राउंड 2 आवंटन में सीटें आवंटित की जाएंगी, उन्हें 31 अक्टूबर सुबह 10 बजे से 1 नवंबर 2022 शाम 4.59 बजे के बीच अपने अलॉटमेंट की पुष्टि करनी होगी.
कॉलेज और संस्थान 2 नवंबर, 2022 तक ऑनलाइन आवेदनों का सत्यापन करेंगे. दाखिले को इच्छुक उम्मीदवार डीयू के आधिकारिक वेबसाइट admission.uod.ac.in पर जाकर डीयू यूजी राउंड 2 आवंटन सूची की जांच कर सकते हैं. इस चरण में फीस जमा कराने की अंतिम तिथि 3 नवंबर शाम 4.59 बजे तक है. मालूम हो कि डीयू इस बार CUET UG के आधार पर दाखिला ले रहा है.
ये भी पढ़ें: DU UG ADMISSION: आज दूसरी लिस्ट, सोमवार से सीट लॉक कर सकेंगे छात्र
यहां छात्र ध्यान दें:जिन उम्मीदवारों ने पहले दौर में उच्च कार्यक्रम और कॉलेज संयोजन प्राथमिकताओं में अपग्रेड करने का विकल्प चुना है, उन्हें भी आवंटन के दूसरे दौर में सीटें आवंटित की जाएंगी. शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को अपग्रेड या फ्रीज में से एक विकल्प चुनना होगा. यदि वे निर्धारित समय सीमा के भीतर एक विकल्प का चयन करने में विफल रहते हैं, तो अंतिम रूप से आवंटित सीट रद्द कर दी जाएगी और उम्मीदवार को सीट आवंटन के तीसरे दौर में उपस्थित होने की अनुमति नहीं दी जाएगी.
अब तक दाखिला का स्टेटस जान लीजिए:डीयू प्रवेश 2022 के लिए स्नातक पाठ्यक्रमों के लिए कुल 70 हजार सीटें उपलब्ध कराई गई हैं. 59 हजार 100 उम्मीदवारों में से 25 प्रतिशत से अधिक ने अपनी सीटों को फ्रीज करने और अपने पसंदीदा कॉलेजों और पाठ्यक्रमों में प्रवेश सुरक्षित किया है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप