नई दिल्ली: दिल्ली विश्वविद्यालय (University Of Delhi) ने शुक्रवार को स्नातक पाठ्यक्रम में दाखिला के लिए महत्वपूर्ण नोटिस जारी किया है. डीयू के कुलसचिव विकास गुप्ता ने बताया कि देखने में मिला है कि कुछ कॉलेज में अभी भी स्नातक की सीट खाली है, जिसे भरने के लिए दिल्ली विश्वविद्यालय ने कुछ शॉर्टलिस्टेड कॉलेजों के लिए स्पेशल स्पॉट राउंड के तहत अपने स्नातक कार्यक्रमों में प्रवेश की घोषणा की है.
स्पेशल स्पॉट एडमिशन राउंड (Special Spot Admission Round) 18 दिसंबर से शुरू होगा. जिन उम्मीदवारों ने कॉमन सीट एलोकेशन सिस्टम (Common Seat Allocation System) 2022 में आवेदन किया है और स्पेशल स्पॉट एडमिशन राउंड (Special Spot Admission Round) की घोषणा की तारीख तक किसी भी कॉलेज में दाखिला नहीं लिया है, वे इसमें भाग ले सकते हैं.
उन्होंने बताया कि स्पेशल स्पॉट एलोकेशन राउंड (Special Spot Allocation Round) के लिए रिक्त सीटों की घोषणा 18 दिसंबर को शाम 5 बजे की जाएगी. उम्मीदवार स्पेशल स्पॉट एडमिशन राउंड के लिए 19 दिसंबर को सुबह 10 बजे से 20 दिसंबर की रात 11:59 बजे तक आवेदन कर सकते हैं. इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार दिल्ली विश्वविद्यालय (University Of Delhi) की आधिकारिक वेबसाइट पर लॉग इन कर सकते हैं.
यहां बताते चले कि दिल्ली विश्वविद्यालय (University Of Delhi) से संबद्ध 69 कॉलेजों में स्नातक की करीब 75 हजार सीटों पर दाखिला प्रक्रिया चली. जिसमें दो राउंड की मेरिट लिस्ट जारी की गई. हालांकि कुछ कॉलेज में सीट खाली रही हैं, जिसे लेकर स्पेशल स्पॉट एडमिशन राउंड शुरू किया जा रहा है.