नई दिल्ली:दिल्ली विश्व विद्यालय (डीयू) ने स्कूल ऑफ़ ओपन लर्निंग (SOL) में सहायक प्रोफेसर के पद पर आवेदन मांगा है. इसके लिए वकायदा डीयू ने विज्ञापन प्रकाशित किया है. विज्ञापन में बताया गया है कि सहायक प्रोफेसर के लिए 79 पदों पर भर्ती की जाएगी.
सहायक प्रोफेसर बनने के लिए ऐसे करे अप्लाई: दिल्ली यूनिवर्सिटी में सहायक प्रोफेसर बनना है तो सबसे पहले डीयू की एसओएल वेबसाइट पर जाना होगा. यहां sol.du.ac.in लिंक पर क्लिक कर आवेदन अप्लाई कर सकते हैं. सहायक प्रोफेसर के लिए 79 पदों पर यह भर्ती हैं. अगर आप आवेदन करना चाहते हैं तो 18 जून तक अप्लाई कर सकते हैं. सहायक प्रोफेसर अगर आप बनते हैं तो 57 हजार से ज्यादा सैलरी मिलेगी.
इन विषय में इतनी सीट:जीव विज्ञान- 02, रसायन विज्ञान - 01, वाणिज्य - 06, कंप्यूटर विज्ञान - 05, अर्थशास्त्र - 06, शिक्षा - 01, अंग्रेजी - 04, पर्यावरण अध्ययन - 03, वित्तीय अध्ययन - 05, हिंदी - 05, इतिहास - 05, पुस्तकालय एवं सूचना विज्ञान - 03, प्रबंधन अध्ययन - 07, गणित - 03, भौतिकी - 01, राजनीति विज्ञान - 01, मनोविज्ञान - 04, पंजाबी - 01, संस्कृत - 03, सांख्यिकी - 03, जूलॉजी - 01 सीट है.
आवेदन करने के लिए कुछ शर्त: सहायक प्रोफेसर के लिए आप आवेदन अप्लाई कर रहे हैं. ऐसे में संबंधित विषय में 55% अंकों या समकक्ष ग्रेड के साथ मास्टर डिग्री होना अनिवार्य है. साथ ही उम्मीदवार को यूजीसी या सीएसआईआर द्वारा आयोजित राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (नेट) पास होना अनिवार्य है. तकनीकी समस्या के लिए, कॉलेज ईमेल आईडी - osdsol@sol-du.ac.in पर संपर्क करें.