नई दिल्ली: दिल्ली विश्वविद्यालय प्रशासन के द्वारा प्रोफेसर संगीत कुमार रागी (Professor Sangeet Kumar Ragi) को पॉलिटिकल साइंस विभाग अध्यक्ष (एचओडी) बनाने का विवाद शुरू हो गया है.
प्रोफेसर संगीत कुमार रागी पढ़ें- डीयू : DUTA के नेतृत्व में विवेकानंद कॉलेज में एडहॉक शिक्षकों की जॉइनिंग न मिलने पर विरोध जारी
शिक्षकों का कहना है कि उनकी नियुक्ति तीन वरिष्ठ प्रोफेसर को दरकिनार कर एचओडी बनाया गया है. वहीं इस आरोप के संबंध में विश्वविद्यालय प्रशासन ने कहा कि किसी भी तरह की नियमों का उल्लंघन नहीं किया गया है.
प्रोफेसर रागी को तीन वर्ष के लिए बनाया गया है एचओडी
बता दें कि पॉलिटिकल साइंस विभाग की एचओडी प्रोफेसर वीणा कुकरेजा का कोरोना की वजह से पिछले दिनों मौत हो गई थी जिसके बाद प्रोफेसर संगीत कुमार रागी को पॉलिटिकल साइंस विभाग का एचओडी बनाया गया है.
इस संबंध में दिल्ली विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार डॉ. विकास गुप्ता के द्वारा 4 जून को एक नोटिफिकेशन जारी किया गया जिसमें कहा गया कि प्रोसेसर संगीत कुमार रागी को डिपार्टमेंट ऑफ पॉलिटिकल साइंस का अगले 3 वर्ष के लिए तत्काल प्रभाव से विभाग अध्यक्ष बनाया गया है.
वहीं सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक प्रोफेसर संगीत कुमार रागी की नियुक्ति में तीन वरिष्ठ प्रोफेसरों जिसमें रेखा सक्सेना, अशोक आचार्य, मधुलिका बनर्जी को दरकिनार कर एचओडी बनाया गया है.