दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

DU: OBE छात्रों की गोपनीयता पर हमला, सवालों के घेरे में मूल्यांकन प्रक्रिया की निष्पक्षता - अकादमिक काउंसिल

एक्सक्यूटिव काउंसिल के सदस्य प्रोफेसर राजेश झा का कहना है कि प्रशासन अपनी जिद पूरी करने के लिए सभी छात्रों को परेशान करने पर तुला हुआ है. डीयू प्रशासन परीक्षा जैसे संवेदनशील मुद्दे को भी गंभीरता से नहीं ले रहा है. प्रश्न पत्र पर छात्रों के नाम सार्वजनिक करना, उनकी ईमेल आईडी लेना छात्रों की गोपनीयता के साथ खिलवाड़ है.

DU open book Exam in Invasion of students privacy said Executive Council Member rajesh jha
ओबीई छात्रों की गोपनीयता पर हमला

By

Published : Aug 15, 2020, 12:13 PM IST

नई दिल्ली:डीयू में फाइनल ईयर और पूर्व छात्र के लिए ऑनलाइन ओपन परीक्षा जारी है. वहीं इस दौरान प्रशासन की ओर से लगातार की जा रही गलतियों से केवल छात्र ही नहीं बल्कि शिक्षक भी परेशान हो रहे हैं. इस पूरे मामले को लेकर एक्सक्यूटिव काउंसिल के सदस्य प्रोफेसर राजेश झा का कहना है कि प्रशासन अपनी जिद पूरी करने के लिए सभी छात्रों को परेशान करने पर तुला हुआ है.

ओबीई छात्रों की गोपनीयता पर हमला

उनका कहना है कि डीयू प्रशासन परीक्षा जैसे संवेदनशील मुद्दे को भी गंभीरता से नहीं ले रहा है. प्रश्न पत्र पर छात्रों के नाम सार्वजनिक करना, उनकी ईमेल आईडी लेना छात्रों की गोपनीयता के साथ खिलवाड़ है. ऐसे में सुरक्षा के लिहाज से भी विश्वविद्यालय प्रशासन को ऑनलाइन ओपन बुक परीक्षा तत्काल प्रभाव से रद्द कर एक्सक्यूटिव काउंसिल और अकादमिक काउंसिल के साथ बैठक आयोजित कर इसके विकल्प पर विचार करने की जरूरत है.



परीक्षा का डीयू प्रशासन ने बनाया मज़ाक

बता दें कि दिल्ली विश्वविद्यालय की ओर से आयोजित की गई ऑनलाइन ओपन बुक परीक्षा में छात्रों को जारी किए गए दिशा-निर्देशों में एक निर्देश ये भी था कि उन्हें अपना नाम, रोल नंबर भी उत्तर पुस्तिका पर लिखना होगा. इसके अलावा मेल के जरिए भी छात्र उत्तर पुस्तिका भेज सकेंगे.

इस पूरे मामले पर सवाल उठाते हुए एक्सक्यूटिव काउंसिल के सदस्य प्रो. राजेश झा ने कहा कि छात्रों की निजी जानकारियां कॉलेज प्रशासन के पास गुप्त रहती है. यहां तक की आज तक कभी ऐसा नहीं हुआ कि उत्तर पुस्तिका में छात्रों से उनके नाम लिखवाए गए हों.

ऐसे में उत्तर पुस्तिका का मूल्यांकन करने वाले शिक्षकों को ये भी नहीं पता होता कि वो किस विद्यार्थी की कॉपी जांच रहा है और इसी तरह की मूल्यांकन प्रक्रिया में ही निष्पक्षता और पारदर्शिता रहती थी.

उनका कहना है कि अब जिस तरह से विश्वविद्यालय प्रशासन छात्रों की सारी जानकारियां सार्वजनिक कर रहा है. ऐसे में उत्तर पुस्तिका मूल्यांकन की निष्पक्षता सवालों के घेरे में है. साथ ही उन्होंने कहा कि परीक्षा बेहद संवेदनशील मुद्दा है और डीयू प्रशासन ने इसका मजाक बनाकर रख दिया है.



उत्तर पुस्तिका पर छात्रों की निजी जानकारियां उनकी गोपनीयता पर हमला



वहीं प्रो. झा ने कहा कि जिस तरह छात्रों को ई-मेल के जरिए प्रश्न पत्र भेजे जा रहे हैं और छात्र ई-मेल के जरिए अपनी उत्तर पुस्तिका भेज रहे हैं. ऐसे में ईमेल का रिकॉर्ड किसके पास जा रहा है. किसे छात्रों की मेल आई डी मिल रही है. कौन-कौन लोग छात्रों की सभी निजी जानकारियों को देख रहे हैं. ये सब अपने आप में एक बड़ा सवाल है. इस पर दिल्ली विश्वविद्यालय प्रशासन को गंभीरता से विचार करने की जरूरत है.

डीयू अभी ओबीई के लिए तैयार नहीं

वहीं प्रो. झा ने कहा कि इस तरह की तमाम समस्याओं और छात्रों की गोपनीयता पर हमले को देखते हुए दिल्ली विश्वविद्यालय प्रशासन को ऑनलाइन ओपन बुक परीक्षा तत्काल प्रभाव से रद्द कर देनी चाहिए. क्योंकि आए दिन आ रही तकनीकी खामियां और प्रश्न पत्रों का हेर-फेर भी यही दर्शाता है कि दिल्ली विश्वविद्यालय प्रशासन अभी योजनाबद्ध तरीके से इस तरह की परीक्षा के लिए तैयार नहीं है.

उन्होंने कहा कि छात्रों के परीक्षा परिणाम और आगामी सत्र को लेकर डीयू प्रशासन को एक्सक्यूटिव काउंसिल और अकादमिक काउंसिल के साथ बैठक आयोजित कर इस पर चर्चा करने की जरूरत है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details