नई दिल्लीःदिल्ली विश्वविद्यालय (delhi university ) में सात जून से छात्रों की ऑनलाइन ओपन बुक परीक्षा चल रही है. वहीं, इस ऑनलाइन ओपन बुक परीक्षा (online open book exam) में रेगुलर की तुलना में अधिक छात्र परीक्षा (more student give exam) दे रहे हैं. यह कहना है दिल्ली विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर पीसी जोशी (Vice Chancellor Prof PC Joshi) का. उन्होंने कहा कि शुरुआत में कोरोना की दूसरी लहर (corona second wave) के चलते छात्र ओपन बुक परीक्षा देने के पक्ष में नहीं थे, लेकिन जिस तरह से परीक्षा में भाग ले रहे छात्रों के आंकड़े आ रहे हैं, वह उत्साहजनक है. बता दें कि परीक्षा में बैठ रहे छात्रों की जानकारी विश्वविद्यालय प्रशासन ने शिक्षा मंत्रालय को भी दी है.
96 फ़ीसदी से अधिक छात्र दे रहे हैं ओबीई
बता दें कि दिल्ली विश्वविद्यालय में सात जून से ऑनलाइन ओपन बुक परीक्षा शुरू हुई हैं. इस परीक्षा को दे रहे छात्रों की बात करें तो सात जून को आयोजित परीक्षा के लिए 33,302 छात्र पंजीकृत थे, जिनमें से 32,978 छात्रों ने परीक्षा दी. वहीं, आठ जून को आयोजित परीक्षा के लिए 15,374 छात्र पंजीकृत थे, जिनमें से 14,760 छात्रों ने परीक्षा दी. इसके अलावा नौ जून को 29,165 छात्र परीक्षा के लिए पंजीकृत थे, जिनमें से 28,691 छात्रों ने परीक्षा दी. वहीं, 10 जून को 30,729 छात्र परीक्षा के लिए पंजीकृत थे, जिनमें से 26,572 छात्रों ने परीक्षा दी. इसके अलावा 11 जून को 12,681 छात्र परीक्षा देने के लिए पंजीकृत थे, जिनमें से 12,352 छात्रों ने परीक्षा दी है.
ये भी पढ़ें-Delhi University: विवेकानंद कॉलेज में एडहॉक शिक्षकों की जॉइनिंग का विवाद जारी