नई दिल्ली: दिल्ली के एक और मुगल गार्डन का नाम अब बदल गया है. दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) के नॉर्थ कैंपस स्थित मुगल गार्डन अब गौतम बुद्ध शताब्दी उद्यान के नाम से जाना जाएगा. दिल्ली विश्वविद्यालय प्रशासन की तरफ से 27 जनवरी को जारी अधिसूचना में नाम बदले जाने के पीछे यह तर्क दिया है कि विश्वविद्यालय परिसर में स्थित यह उद्यान मुगल शैली का नहीं था, इसलिए उद्यान समिति ने इसका नाम बदलने का फैसला लिया है. इससे पहले दिल्ली के राष्ट्रपति भवन परिसर में स्थित मुगल गार्डन का नाम बदलकर अमृत उद्यान कर दिया था.
दिल्ली विश्वविद्यालय परिसर स्थित वायसराय लॉज के सामने स्थित उद्यान जिसे अब तक मुगल गार्डन के नाम से जाना जाता था, अब उसका नाम गौतम बुद्ध शताब्दी उद्यान कर दिया गया है. इस उद्यान में बीते 15 वर्षों से गौतम बुद्ध की प्रतिमा लगी हुई है. विश्वविद्यालय प्रशासन का कहना है कि उद्यान का निर्माण न तो मुगलों ने कराया था और न ही मुगल उद्यान शैली का था. आमतौर पर मुगल गार्डन ईरानी वास्तुकला पर आधारित होते हैं. जिनमें जल धाराओं के साथ-साथ फव्वारे और झरने होते हैं. बता दें कि इस उद्यान में मार्च महीने में प्रत्येक वर्ष पुष्प प्रदर्शनी आयोजित की जाती है.
ये भी पढ़ें :weather update: हिमपात और बारिश से उत्तर भारत में ठंड का प्रकोप जारी