नई दिल्ली: दिल्ली विवि ने नजफगढ़ इलाके में रहने वाले छात्रों के लिए नया कॉलेज बनाने की घोषणा की है. डीयू के कुलपति प्रो योगेश सिंह कहा कि सूरजमल विहार में दिल्ली विश्वविद्यालय का ईस्ट दिल्ली कैम्पस स्थापित किया जाएगा और नजफ़गढ़ में डीयू का एक नया कॉलेज बनेगा. कुलपति ने यह जानकारी शुक्रवार को दिल्ली विश्वविद्यालय की अकादमिक परिषद की 1015वीं बैठक के दौरान दी.
बैठक में दिखाई गई प्रगति रिपोर्ट: दिल्ली विवि के कुलपति प्रो. योगेश सिंह ने अंडर ग्रेजुएट कर्रीकुलम फ्रेमवर्क- 2022 (यूजीसीएफ़-2022) के अनुसार विभिन्न विभागों एवं कॉलेजों के लिए चौथे, पांचवें और छठे स्मेस्टर के सिलेबस मंजूर किए. कुलपति ने विश्वविद्यालय की संक्षिप्त प्रगति रिपोर्ट भी प्रस्तुत की. कुलपति ने बताया कि विश्वविद्यालय को पांच वर्षीय इंटीग्रेटेड एलएलबी के लिए बार काउंसिल से अप्रूवल मिल चुकी है.
बैठक के दौरान कई प्रोग्रामों के पाठ्यक्रमों को मंजूरी दी गई. एबिलिटी एनहांसमेंट कोर्स (एईसी) के शुरू करने पर भी मुहर लगाई गई. एईसी के तहत एमआईएल एंड एलएस विभाग, संस्कृत, बंगाली, पंजाबी, हिंदी, संस्कृत, उर्दू के तीसरे और चौथे सेमेस्टर के पाठ्यक्रम में एईसी के ये कोर्स यूजीसी एफ-2022 के आधार पर लागू किए जाएंगे. बैठक के दौरान दिल्ली स्कूल फॉर स्किल एनहांसमेंट एंड एंटरप्रेन्योरशिप डेवलपमेंट (डीएसएसईईडी) और स्कूल ऑफ एनालिटिक्स के लिए शैक्षणिक वर्ष 2022-2023 से लागू किए जाने वाले यूजीसीएफ-2022 पर आधारित पाठ्यक्रम को भी अकादमिक परिषद द्वारा मंजूरी प्रदान की गई.