नई दिल्ली: दिल्ली विश्वविद्यालय ने सोमवार को सामान्य विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा (स्नातक) के लिए महत्वपूर्ण नोटिफिकेशन जारी किया है. इसके अनुसार, शैक्षणिक सत्र 2023-24 के लिए दिल्ली विश्वविद्यालय के स्नातक कार्यक्रमों में प्रवेश पाने के लिए उम्मीदवारों को सीयूईटी (यूजी) 2023 में उपस्थित होना अनिवार्य है. डीयू ने उम्मीदवारों को सलाह दी है कि वे सीयूईटी (यूजी) 2023 के संबंध में cuet.samarth.ac.in वेबसाइट देखें और समय रहते परीक्षा के लिए पंजीकरण करा ले.
डीयू ने आगे कहा है कि सामान्य विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा (स्नातक) के संबंध में सूचना बुलेटिन, दिल्ली विश्वविद्यालय में प्रवेश के लिए पात्रता आवश्यकताओं, विभिन्न परीक्षा पत्रों के पाठ्यक्रम और CUET (UG) 2023 में पंजीकरण से संबंधित अन्य विवरण के लिए डीयू ने शैक्षणिक वर्ष 2023-2024 के लिए अपनी प्रवेश वेबसाइट (admission.uod.ac.in) लॉन्च कर दी है. इस वेबसाइट पर लॉग इन कर उम्मीदवार स्नातक कार्यक्रमों के संबंध में सूचना बुलेटिन की विस्तृत दिशा-निर्देश, सीट मैट्रिक्स, विभिन्न पाठ्यक्रमों की कार्यक्रम-विशिष्ट पात्रता और अन्य प्रासंगिक जानकारी ले सकते हैं.
12 मार्च आवेदन करने की अंतिम:यूजीसी के चैयरमेन जगदीश कुमार ने पहले ही बताया था कि कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेस टेस्ट (cuet ug) सत्र 2023 के लिए पंजीकरण की व्यवस्था शुरू कर दी गई है. उम्मीदवार 12 मार्च तक हर हाल में पंजीकरण करा लें. 30 अप्रैल को परीक्षा केंद्रों की जानकारी दी जाएगी. वहीं, उम्मीदवार परीक्षा से संबंधित एडमिट कार्ड मई माह के दूसरे सप्ताह तक डाउनलोड कर सकेंगे.
डीयू ने कहा- छात्र बुलेटिन जरूर देखें:डीयू ने कहा है कि लॉन्च की गई वेबसाइट पर बुलेटिन ऑफ इंफॉर्मेशन (यूजी) 2023 में विभिन्न कार्यक्रमों की आवश्यकताओं के अनुसार सीयूईटी (यूजी) 2023 की भाषाओं और आई डोमन विशिष्ट विषयों की पसंद से संबंधित जानकारी दी गई है. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे अपनी परीक्षा का चयन करने से पहले बुलेटिन देखें. साथ ही उम्मीदवार को सीयूईटी (यूजी) 2023 में उन विषयों में उपस्थित होना अनिवार्य है, जिसमें वह 12वीं कक्षा पास कर चुका है.