नई दिल्लीः कोरोना महामारी की इस आपदा में अलग-अलग कॉलेजों के छात्र लोगों की मदद कर रहे हैं. इसी कड़ी में दिल्ली विश्वविद्यालय के कमला नेहरू कॉलेज के छात्रों ने भी लोगों की मदद को लेकर हेल्प डेस्क शुरू किया है. जिसमें कोविड संक्रमित लोगों के इलाज, वैक्सीन आदि में मदद की जा रही है. साथ ही किस तरह का खानपान रखा जाए, इसको लेकर भी जागरूकता फैलाई जा रही हैं.
कमला नेहरू कॉलेज के छात्रों ने शुरू किया कोरोना हेल्प डेस्क छात्र और शिक्षक मिलकर कर रहे हैं सहायता
कमला नेहरू कॉलेज द्वारा शुरू किए गए हेल्प डेस्क लाइफ लाइन को लेकर प्रिंसिपल डॉ. कल्पना भकुनी ने बताया कि कोरोना के प्रति जागरूकता के लिए हेल्प डेस्क लाइफ लाइन की शुरुआत की गई है. इसमें एनसीसी, एनएसएस और अन्य छात्रों ने अपने शिक्षकों के साथ मिलकर अलग-अलग समूह तैयार किए. उन्होंने कहा कि यह डाटा भी पूरी तरह से सत्यापन के बाद तैयार किया गया है.
यह भी पढ़ेंः-नसीरपुर सब्जी मंडी: दिल्ली पुलिस ने फुटकर विक्रेताओं को कोरोना वायरस के प्रति किया जागरूक
टीचिंग व नॉन टीचिंग स्टाफ के लिए शुरू की सुविधा
साथ ही उन्होंने कहा कि छात्र और शिक्षक मिलकर करीब 12 घंटे फोन कॉल अटेंड करते हैं, जिसे 6-6 घंटे की दो पाली में बांटा गया है. वहीं उन्होंने कहा कि जितना हो सके उतना छात्र और शिक्षक मिलकर लोगों को मदद देने की कोशिश करते हैं. उन्होंने कहा कि फिलहाल इस पहल को सीमित दायरे में शुरू किया गया है, जिसमें दिल्ली विश्वविद्यालय के साउथ कैंपस के कई कॉलेजों के टीचिंग और नॉन-टीचिंग स्टाफ को शामिल किया गया है.
इनमें से यदि किसी को कोविड-19 संबंधित किसी भी तरह की परेशानी होती है, तो उसका समुचित समाधान देने का प्रयास किया जा रहा है. वहीं उन्होंने कहा कि आने वाले समय में इसका और विस्तार किया जाएगा. नॉर्थ कैंपस के कॉलेजों और अन्य जगहों पर भी यह सुविधा देने की कोशिश की जाएगी.
खुद पर वायरस को न होने दें हावी
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि शिक्षक और छात्रों के इस प्रयास के साथ-साथ बहुत जरूरी है कि कोविड-19 को लेकर जागरूकता बनी रहे. यह संक्रमण कब तक रहेगा यह नहीं कहा जा सकता, लेकिन इससे बचाव को लेकर हम पूरी तरह तैयार जरूर हो सकते हैं. वहीं वह सुझाव देती हैं कि किसी भी तरह की लापरवाही करने से बचें और सभी नियमों का पालन कर खुद को सुरक्षित रखें और सबसे बड़ी चीज कि इस वायरस को खुद पर हावी ना होने दें.