दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

डीयू: रामानुजन कॉलेज में चौथी कटऑफ पॉलिटिकल साइंस में अभी भी मौका

चौथी कटऑफ में रामानुजन कॉलेज में सामान्य वर्ग के छात्रों के पास पॉलिटिकल साइंस में एडमिशन लेने का अभी भी मौका है. बता दें कि विश्वविद्यालय की ओर से आधिकारिक रूप देर शाम तक चौथी कटऑफ जारी की जा सकती है.

du fourth cut off list political science student have chance to admission in ramanujan college
रामानुजन कॉलेज नामांकन

By

Published : Oct 31, 2020, 6:45 PM IST

नई दिल्लीःदिल्ली विश्वविद्यालय में शैक्षणिक सत्र 2020-21 के लिए दाखिला प्रक्रिया जारी है. वहीं विश्वविद्यालय की ओर से आधिकारिक रूप देर शाम तक चौथी कटऑफ जारी की जा सकती है. वहीं रामानुजन कॉलेज में सामान्य वर्ग के छात्रों के पास पॉलिटिकल साइंस में एडमिशन लेने का अभी भी मौका है, लेकिन 17 पाठ्यक्रमों में सामान्य वर्ग के छात्रों के लिए दाखिले का अवसर खत्म हो गया है.

रामानुजन कॉलेजः पॉलिटिकल साइंस में प्रवेश के लिए अभी भी मौका

इन कोर्स में सामान्य श्रेणी को अवसर

बता दें कि रामानुजन कॉलेज की ओर से जारी की गई चौथी कटऑफ के मुताबिक सामान्य वर्ग के छात्रों के लिए बीए ऑनर्स फिलॉसफी की कटऑफ 89 फीसदी, पॉलिटिकल साइंस ऑनर्स 93.75 फीसदी, बीएससी ऑनर्स कंप्यूटर साइंस 93.5 फीसदी, बीएससी ऑनर्स एनवायरमेंटल साइंस 89 फीसदी, बी वॉक बैंकिंग ऑपरेशंस 89 फीसदी, बी वॉक सॉफ्टवेयर डिवेलपमेंट 88 फीसदी निर्धारित की गई है.

रामानुजन कॉलेज नामांकन
दो नवंबर से चौथी कटऑफ के तहत दाखिले होंगे

बता दें कि चौथी कटऑफ के आधार पर इच्छुक छात्र 2 नवंबर सुबह 10 बजे से 4 नवंबर शाम 5 बजे तक दाखिले के लिए आवेदन कर सकते हैं. वहीं फीस जमा करने के लिए उनके पास 6 नवंबर रात 11:59 बजे तक का समय है. बता दें कि इस वर्ष कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण की वजह से दाखिला प्रक्रिया पूरी तरह से ऑनलाइन है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details