नई दिल्ली: दिल्ली विश्वविद्यालय में शैक्षणिक सत्र 2020-21 के लिए दाखिला प्रक्रिया 12 अक्टूबर से शुरू होगी. वहीं सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक पहली कट ऑफ 10 अक्टूबर देर शाम आ सकती है. वहीं इस वर्ष कट ऑफ इजाफा देखने को मिल सकता है. बता दें कि पहली कट ऑफ के मुताबिक इच्छुक छात्र 12 अक्टूबर से 14 अक्टूबर तक एडमिशन ले सकते हैं.
डीयू में आज शाम तक आ सकती है पहली कट ऑफ आज देर शाम तक आ सकती है पहली कट ऑफ
बता दें कि दिल्ली विश्वविद्यालय में 12 अक्टूबर से दाखिला प्रक्रिया शुरू होगी. वहीं सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक देर शाम तक पहली कट ऑफ आ सकती है. मिली जानकारी के मुताबिक इस बार कट ऑफ हाई जा सकती है. गत वर्ष के मुकाबले लोकप्रिय पाठ्यक्रमों में इस वर्ष 1 से 2 फ़ीसदी का इजाफा देखने को मिलेगा. वहीं मिली जानकारी के मुताबिक डीयू प्रशासन की ओर से कॉलेजों को सख्त निर्देश दिए गए हैं कि वह दोपहर तक कट ऑफ की जानकारी भेज दे जिससे कि समय पर कटऑफ जारी की जा सके. वहीं कई कॉलेजों की ओर से कटऑफ सूची विश्वविद्यालय प्रशासन को भेजी जा चुकी है.
12 अक्टूबर से शुरू होगी दाखिला प्रक्रिया
बता दें कि पहली कटऑफ के आधार पर 12 अक्टूबर से 14 अक्टूबर शाम 5 बजे तक इच्छुक छात्र एडमिशन ले सकते हैं. वहीं 16 अक्टूबर को 11:59 बजे तक फीस जमा कर सकते हैं. मालूम हो कि इस वर्ष दाखिला प्रक्रिया पूरी तरह से ऑनलाइन है.