दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

DU इलेक्शन: AC चुनाव में इंडिपेंडेंट उम्मीदवार की जीत, AC के लिए मतगणना प्रक्रिया जारी - AC चुनाव में इंडिपेंडेंट उम्मीदवार डॉ. अरुण अत्रि

दिल्ली विश्वविद्यालय की सर्वोच्च संस्था कार्यकारी परिषद (ईसी) व विद्वत परिषद (एसी) के लिए शुक्रवार को हुए चुनाव संपन्न हो गए. ऐसे में अकादमिक काउंसिल में इंडिपेंडेंट चुनावी मैदान में उतरे डॉ. अरुण अत्रि ने जीत दर्ज कर ली है.

DU election update independent candidate dr. arun atri
AC चुनाव में इंडिपेंडेंट उम्मीदवार की जीत

By

Published : Feb 14, 2021, 3:46 PM IST

Updated : Feb 14, 2021, 7:38 PM IST

नई दिल्ली:दिल्ली विश्वविद्यालय में अकादमिक काउंसिल (एसी) और एग्जीक्यूटिव काउंसिल (ईसी) के लिए हुए चुनाव की मतगणना की प्रक्रिया जारी है. वहीं अकादमिक काउंसिल में इंडिपेंडेंट चुनावी मैदान में उतरे डॉ. अरुण अत्रि ने जीत दर्ज कर ली है. उन्होंने अपनी इस जीत का श्रेय शिक्षकों को दिया. साथ ही कहा कि विश्वविद्यालय में प्रमोशन और अपॉइंटमेंट की प्रक्रिया होनी चाहिए.

AC चुनाव में इंडिपेंडेंट उम्मीदवार की जीत.

अपॉइंटमेंट प्रक्रिया जल्द शुरू करने की जरूरत
वहीं अकादमिक काउंसिल में जीत दर्ज करने के बाद डॉ. अरुण अत्रि ने कहा कि आने वाले समय में गुमराह करने वाली राजनीति पर विराम लगेगा. उन्होंने कहा कि प्रमोशन की प्रक्रिया विश्वविद्यालय में शुरू हो चुके हैं. इसके अलावा सबसे बड़ा मुद्दा अपॉइंटमेंट की प्रक्रिया को शुरू करने का है. शिक्षकों में अब्जॉर्प्शन को लेकर अभी भी स्थिति साफ नहीं है उसे विश्वविद्यालय को स्पष्ट करने की जरूरत है. साथ ही उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय में पीडब्ल्यूडी, रोस्टर पर काम करने की आवश्यकता है.

ये भी पढ़ें:-डीयू एसी-ईसी चुनाव खत्म, बड़ी संख्या में शिक्षकों ने डाला वोट, कल होगी मतगणना

कॉलेज में शोध की सुविधा देने की आवश्यकता
वहीं डॉ. अरुण अत्रि ने कहा कि कॉलेज में शिक्षकों को शोध की सुविधा देने की आवश्यकता है. उन्होंने कहा कि जब तक कॉलेज में शिक्षकों को शोध की सुविधा उपलब्ध नहीं कराई जाएगी तब तक अकादमिक स्तर को उच्च स्तर पर ले जाना काफी कठिन है.

Last Updated : Feb 14, 2021, 7:38 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details