नई दिल्ली:देश में कोरोना का कहर लगातार जारी है. कोरोना संक्रमण की वजह से अब तक कई लोग जान गवा चुके हैं. दिल्ली विश्वविद्यालय (DU) के सेंट स्टीफेंस कॉलेज (St. Stephens College) के 19 वर्षीय छात्र की कोरोना (Corona) से मौत हो गई है.
पढ़ें- Delhi University: एडहॉक शिक्षकों की जॉइनिंग पर विवाद, प्रिंसिपल को बर्खास्त करने की मांग
छात्र की मौत को लेकर सेंट स्टीफेंस कॉलेज (St. Stephens College) के प्रिंसिपल जॉन वर्गिस ने कहा कि ज़िंदगी को एक अलग और नए नज़रिए से देखने वाले युवा अब नहीं रहा. उसके और अभिभावकों के सपने उसकी मौत के साथ ही खत्म हो गए.
राजस्थान के कोटा में हुई मौत