नई दिल्ली:दिल्ली विश्वविद्यालय में शैक्षणिक सत्र 2022-23 से नई शिक्षा नीति लागू होने जा रही है. इस दिशा में विश्वविद्यालय की ओर से तेजी से काम किया जा रहा है. विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से सिलेबस तैयार करने के लिए एक कमेटी गठित कर दी गई है. गठित की गई इस कमेटी में प्रोफेसर विवेक सुनेजा, फैकल्टी ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज को चेयरपर्सन बनाया गया है. इस कमेटी में कुल 7 सदस्य हैं.
बता दें कि विश्वविद्यालय में 24 अगस्त अकादमिक काउंसिल और 31 अगस्त को हुई एग्जीक्यूटिव काउंसिल की बैठक में NRP लागू करने के लिए मंजूरी मिल गई थी. वहीं इसके तहत स्नातक पाठ्यक्रम में छात्रों के पास मल्टीपल एग्जिट और एंट्री का विकल्प होगा. चार वर्षीय स्नातक पाठ्यक्रम में एक साल तक पढ़ाई करने पर छात्रों को प्रमाणपत्र, दूसरे साल में डिप्लोमा, तीसरे साल में ऑनर्स की डिग्री के साथ स्नातक और 4 साल तक पढ़ाई पूरा करने पर छात्र को ऑनर्स विद रिसर्च की डिग्री दी जाएगी.