नई दिल्ली:दिल्ली विश्वविद्यालय से संबद्ध विवेकानंद कॉलेज में एडहॉक शिक्षकों की रीजॉइनिंग को लेकर चल रहा विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग ने विवेकानंद कॉलेज की प्रिंसिपल से एक बार फिर जवाब मांगा है.
पढ़ें- Exclusive: कोरोना के बाद बच्चों के लिए दुनिया के देश टास्क फोर्स बनाएं- कैलाश सत्यार्थी
विवेकानंद कॉलेज की प्रिंसिपल से आयोग ने फिर मांगा जवाब
वहीं इस संबंध में दिल्ली यूनिवर्सिटी एससी, एसटी, ओबीसी टीचर फोरम के महासचिव डॉ. हंसराज सुमन ने बताया कि विवेकानंद कॉलेज के 12 एडहॉक शिक्षकों की रीजॉइनिंग के मामले को लेकर राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग में एक याचिका दायर की थी लेकिन कॉलेज ने ठीक से जवाब नहीं दिया था. इसको लेकर राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग ने कॉलेज की प्रिंसिपल से एक बार जवाब मांगा गया है.