नई दिल्ली: दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) में विभिन्न स्नातक पाठ्यक्रम के लिए दाखिला प्रक्रिया जारी है. छात्र लगातार दाखिला के लिए आवेदन कर रहे हैं. इसी बीच डीयू की ओर से छात्रों को सलाह दी गई है कि वे स्नातक प्रोग्राम में दाखिला के लिए डीयू की आधिकारिक वेबसाइट https://admission.uod.ac.in/ पर जाकर ही आवेदन (apply from official website only) से संबंधित अपना पंजीकरण कराएं.
डीयू ने छात्रों को सलाह देते हुए कहा है कि इस बार सीयूईटी यूजी 2022 के आधार पर ही दाखिल लिया जा रहा है. दाखिला से संबंधित जानकारी आधिकारिक वेबसाइट पर मौजूद है. अगर किसी छात्र को दाखिला से संबंधित जानकारी चाहिए तो वह डीयू की आधिकारिक वेबसाइट (DU official website) चेक कर सकता है.
ये भी पढ़ें:-DU Admission: सावधानीपूर्वक करें आवेदन, नहीं होगी परेशानी
हेल्पडेस्क की सुविधा भी छात्रों के लिए: दाखिले से जुड़े छात्रों के सवालों के जवाब देने और उनकी मदद के लिए प्रशासन ने चैटबोट, हेल्पडेस्क की सुविधा दी है. इसके अलावा ऑनलाइन सवाल समाधान सिस्टम भी शुरू किया जा रहा है. यह कॉलेज व छात्रों के लिए होगा. जहां पर दस्तावेज से संबंधित सवाल-जवाब किए जा सकेंगे. दाखिला के लिए पंजीकरण सिर्फ 3 अक्टूबर तक ही करा सकते हैं.
दाखिला लेते वक्त इन बातों का रखे ध्यान : डीयू दाखिला के डीन प्रो. हनीत गांधी ने बताया कि तेजी से छात्र दाखिला के लिए आवेदन कर रहे हैं. कॉमन सीट एलोकेशन सिस्टम के माध्यम से सीयूईटी स्कोर के आधार पर मेरिट तैयार कर छात्रों में सीटों का आवंटन किया जाएगा, लेकिन छात्र ने स्वीकार नहीं किया तो वह सीट खाली हो जाएगी और रद्द मानी जाएगी. जैसे छात्र निर्धारित समय सीमा के भीतर आवंटित सीट को स्वीकार करने में विफल रहता है.