दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

DU एडमिशन : छात्राओं के लिए एनसीवेब में भी है दाखिले का अवसर - DU एडमिशन

एनसीवेब की पढ़ाई रेगुलर कॉलेज की ही तरह होती है. एनसीवेब की क्लास दिल्ली विश्वविद्यालय के 26 कॉलेज में होती है, जिसमें बीकॉम और बीए के पाठ्यक्रम शामिल हैं.

DU की एनसीवेब की कटऑफ लिस्ट हुई जारी etv bharat

By

Published : Jul 14, 2019, 9:42 PM IST

नई दिल्ली : दिल्ली विश्वविद्यालय में हाई कट ऑफ के चलते जिन लड़कियों का रेगुलर कॉलेज में एडमिशन नहीं हो पा रहा था, उनके लिए राहत की खबर है. दिल्ली विश्वविद्यालय के अंतर्गत चलने वाले नॉन कॉलेजिएट वुमेंस एजुकेशन बोर्ड (एनसीवेब ) ने बीकॉम और बीए प्रोग्राम कॉम्बिनेशन वॉइज कट ऑफ लिस्ट जारी कर दी है.

DU की एनसीवेब की कटऑफ लिस्ट हुई जारी

सबसे ज्यादा कट ऑफ 85 फीसदी

जिसमें बीकॉम और बीए प्रोग्राम के लिए हंसराज कॉलेज में और मिरांडा हाउस कॉलेज में 85 फीसदी कट ऑफ गई है. बता दें कि एनसीवेब की क्लास दिल्ली विश्वविद्यालय के 26 कॉलेजों में आयोजित की जाती है. इच्छुक छात्र एनसीवेब में 17 जुलाई तक सुबह 9:30 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक दाखिला ले सकते हैं.

सबसे कम कट ऑफ 72 फीसदी

एनसीवेब के लिए जारी की गई कट ऑफ लिस्ट के मुताबिक बीकॉम और बीए प्रोग्राम में मिरांडा हाउस और हंसराज कॉलेज की कट ऑफ 85 फीसदी के साथ सबसे अधिक है.

जबकि मोतीलाल नेहरू कॉलेज की कटऑफ बीकॉम में 75 फीसदी के साथ सबसे कम है. इसके अलावा आदिति महाविद्यालय में बीए प्रोग्राम हिस्ट्री और पॉलिटिकल साइंस कॉन्बिनेशन में 72 फीसदी के साथ सबसे कम कट ऑफ गई है.

26 कॉलेज में होती हैं पढ़ाई

बता दें कि एनसीवेब की पढ़ाई रेगुलर कॉलेज की ही तरह होती है. एनसीवेब की क्लास दिल्ली विश्वविद्यालय के 26 कॉलेज में होती है, जिसमें बीकॉम और बीए के पाठ्यक्रम शामिल हैं. वहीं इस वर्ष से एनसीवेब में भी ईडब्ल्यूएस कोटा लागू हो रहा है, जिसके चलते बीए प्रोग्राम में 312 और बीकॉम में 202 सीट उपलब्ध है. मालूम हो कि एनसीवेब की पढ़ाई करने वाले छात्रों को हर वह सहूलियत दी जाती है जो कि रेगुलर छात्रों को मिलती है.

इन कॉलेजों में एनसीवेब उपलब्ध है

दिल्ली विश्वविद्यालय के अंतर्गत चलने वाले नॉन कॉलेजिएट वूमेन एजुकेशन बोर्ड की पढ़ाई 26 कॉलेजों में कराई जाती है.

जिनमें अदिति महाविद्यालय, भगिनी निवेदिता कॉलेज, आर्यभट्ट कॉलेज, भारती कॉलेज, कॉलेज ऑफ वोकेशनल स्टडीज, दीन दयाल उपाध्याय कॉलेज, डॉ बीआर अंबेडकर कॉलेज, जे डी एम कॉलेज, जीसस एंड मैरी कॉलेज, कालिंदी कॉलेज, केशव महाविद्यालय, लक्ष्मीबाई कॉलेज, महाराजा अग्रसेन कॉलेज, मैत्री कॉलेज, माता सुंदरी कॉलेज, मोतीलाल नेहरू कॉलेज, पीजीडीएवी कॉलेज, राजधानी कॉलेज, रामानुजन कॉलेज, सत्यवती कॉलेज, एसजीजीएससी ऑफ कॉमर्स, श्यामा प्रसाद मुखर्जी कॉलेज, श्री अरबिंदो कॉलेज, विवेकानंद कॉलेज, हंसराज कॉलेज और मिरांडा हाउस शामिल हैं.

बता दें कि एनसीवेब में केवल दिल्ली की छात्राओं को ही दाखिला मिलता है. एनसीवेब की क्लास शनिवार और रविवार को आयोजित की जाती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details