दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

डीयू में दाखिला: स्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश प्रक्रिया 12 से होगी शुरू - सीयूईटी यूजी 2022 का परिणाम

दिल्ली विश्वविद्यालय DU में दाखिला की तैयारी कर रहे छात्र-छात्राओं को अब और इंतजार नहीं करना पड़ेगा. सोमवार यानी 12 सितम्बर से दाखिला प्रक्रिया शुरू होने जा रही है. अगले हफ्ते ही CUET UG 2022 का परिणाम भी आने की उम्मीद है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Sep 10, 2022, 2:04 PM IST

Updated : Sep 10, 2022, 2:27 PM IST

नई दिल्ली : दिल्ली विश्वविद्यालय(डीयू) में सोमवार से स्नातक पाठ्यक्रमों के लिए प्रवेश प्रक्रिया शुरू (DU Admission process will start from 12th) की जाएगी. डीयू साझा सीट आवंटन प्रणाली (सीएसएएस) पोर्टल की शुरुआत करेगा, जिसके बाद दाखिला के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. दूसरी तरफ, यूजीसी के अध्यक्ष जगदीश कुमार (UGC chairman Jagdish Kumar) ने कहा है कि सीयूईटीयूजी 2022 का परिणाम 15 सितंबर तक जारी हो जाएगा. ऐसे में डीयू दाखिला को लेकर सुगबुगाहट तेज होने वाली है. एक तरफ छात्रों को परिणाम का इंतजार है, दूसरी तरफ पहली बार एंट्रेस परीक्षा दे चुके छात्र इसके जरिए अपना दाखिला सुनिश्चित करने की कोशिश करेंगे.

सीयूईटी में प्राप्त अंकों के आधार पर होगा दाखिला : बताते चलें कि इस साल विश्वविद्यालय सामान्य प्रवेश परीक्षा (सीयूईटी) में उनके अंकों के आधार पर कॉलेजों में प्रवेश लिया जाएगा. हालांकि सीयूईटी-यूजी के सभी चरण की परीक्षा 20 अगस्त को ही समाप्त होनी थी. इसके साथ ही अगस्त माह के अंत तक उम्मीद जताई गई थी कि डीयू दाखिला के लिए अपना पोर्टल शुरू कर देगा लेकिन यह तय समय पर नहीं हो पाया. इस वजह से छात्रों को लंबा इंतजार करना पड़ा और विश्वविद्यालयों में स्नातक प्रवेश प्रक्रिया में देरी हुई. गौर करने वाली बात यह है कि डीयू ने पिछले महीने घोषणा की थी कि वह जल्द ही स्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू करेगा और उम्मीदवारों से यह सुनिश्चित करने के लिए कहा गया था कि वे दस्तावेज और प्रमाण पत्र 31 अगस्त तक तैयार कर लें.

ये भी पढ़ें :-एयूडी में छात्रों सीयूईटी के तहत मिलेगा एडमिशन, दिल्ली के छात्रों के लिए 85 फीसदी सीट आरक्षित रहेगी

तीन चरणों की होगी प्रवेश प्रक्रिया : साझा सीट आवंटन प्रणाली (सीएसएएस) के माध्यम से तीन चरणों में प्रवेश प्रक्रिया आयोजित की जाएगी. जैसे सीएसएएस 2022 आवेदन पत्र जमा करना, कार्यक्रमों का चयन और वरीयता निर्धारण एवं सीट आवंटन और दाखिला. वहीं दूसरे चरण की प्रक्रिया में सीयूईटी स्कोर की आवश्यकता होगी. लेकिन यह तब ही हो पाएगा जब सीयूईटी के परिणाम घोषित किए गए हों. इसमें उम्मीदवार के पास मौका होगा कि वह उस विषय का चयन करेगा, जिसमें उसे दाखिला लेना है. हालांकि इसके लिए उम्मीदवार को सभी चयनित विषयों के लिए विषय-विशिष्ट सीयूईटी-यूजी मेरिट स्कोर की पुष्टि करनी होगी. इस प्रक्रिया के पूर्ण होने के बाद मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी. इस लिस्ट में जिन उम्मीदवारों के नाम होंगें, उन्हें सीटों का आवंटन किया जाएगा.

दूसरी सबसे बड़ी प्रवेश परीक्षा बनी सीयूईटी : सीयूईटी देश में दूसरी सबसे बड़ी प्रवेश परीक्षा बन गई. मार्च माह में विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने कहा था कि सभी केंद्रीय विश्वविद्यालयों के लिए सीयूईटी के माध्यम से छात्रों को प्रवेश देना अनिवार्य होगा. खास बात यह है इस साल कई केंद्रों पर दिक्कत तो पैदा हुई लेकिन शुरुआत जैसी भी हो, सहज रही. यही वजह है कि14.9 लाख छात्रों ने स्नातक प्रवेश के लिए पंजीकरण कराया. सीयूईटी अब देश में दूसरी सबसे बड़ी प्रवेश परीक्षा बन गई है.

ये भी पढ़ें :-DU में एडमिशन सितंबर माह से शुरू होंगे, छात्र CUET के लिए सैंपल पेपर से तैयारी करें: कुलपति

Last Updated : Sep 10, 2022, 2:27 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details