नई दिल्ली : दिल्ली विश्वविद्यालय(डीयू) में सोमवार से स्नातक पाठ्यक्रमों के लिए प्रवेश प्रक्रिया शुरू (DU Admission process will start from 12th) की जाएगी. डीयू साझा सीट आवंटन प्रणाली (सीएसएएस) पोर्टल की शुरुआत करेगा, जिसके बाद दाखिला के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. दूसरी तरफ, यूजीसी के अध्यक्ष जगदीश कुमार (UGC chairman Jagdish Kumar) ने कहा है कि सीयूईटीयूजी 2022 का परिणाम 15 सितंबर तक जारी हो जाएगा. ऐसे में डीयू दाखिला को लेकर सुगबुगाहट तेज होने वाली है. एक तरफ छात्रों को परिणाम का इंतजार है, दूसरी तरफ पहली बार एंट्रेस परीक्षा दे चुके छात्र इसके जरिए अपना दाखिला सुनिश्चित करने की कोशिश करेंगे.
सीयूईटी में प्राप्त अंकों के आधार पर होगा दाखिला : बताते चलें कि इस साल विश्वविद्यालय सामान्य प्रवेश परीक्षा (सीयूईटी) में उनके अंकों के आधार पर कॉलेजों में प्रवेश लिया जाएगा. हालांकि सीयूईटी-यूजी के सभी चरण की परीक्षा 20 अगस्त को ही समाप्त होनी थी. इसके साथ ही अगस्त माह के अंत तक उम्मीद जताई गई थी कि डीयू दाखिला के लिए अपना पोर्टल शुरू कर देगा लेकिन यह तय समय पर नहीं हो पाया. इस वजह से छात्रों को लंबा इंतजार करना पड़ा और विश्वविद्यालयों में स्नातक प्रवेश प्रक्रिया में देरी हुई. गौर करने वाली बात यह है कि डीयू ने पिछले महीने घोषणा की थी कि वह जल्द ही स्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू करेगा और उम्मीदवारों से यह सुनिश्चित करने के लिए कहा गया था कि वे दस्तावेज और प्रमाण पत्र 31 अगस्त तक तैयार कर लें.
ये भी पढ़ें :-एयूडी में छात्रों सीयूईटी के तहत मिलेगा एडमिशन, दिल्ली के छात्रों के लिए 85 फीसदी सीट आरक्षित रहेगी