नई दिल्ली: दिल्ली में कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार तेजी से बढ़ रहा है. जहां इस संक्रमण से पहले छात्रों की पढ़ाई बाधित हो रही थी. वहीं अब इसका असर शैक्षणिक सत्र 2020-21 के लिए स्नातक पाठ्यक्रम में हो रहे एडमिशन प्रक्रिया पर भी पड़ गया है. कोरोना की वजह से स्नातक पाठ्यक्रम में होने वाले एडमिशन को अगले आदेश तक के लिए फिलहाल टाल दिया गया है. स्पेशल कट ऑफ और प्रवेश परीक्षा आधारित एडमिशन टल गया है.
कोरोना का असर स्नातक पाठ्यक्रम में होने वाले एडमिशन पर पड़ा
दिल्ली विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार डॉ. विकास गुप्ता ने कहा है कि विश्वविद्यालय के कई अधिकारी कोरोना संक्रमित हो गए हैं, जिसके चलते अगले आदेश तक स्नातक में प्रवेश परीक्षा आधारित और स्पेशल कट ऑफ के तहत होने वाले एडमिशन को टाल दिया गया है. हालांकि दिल्ली विश्वविद्यालय कोर्स वाइज और कैटेगरी वाइज सभी कॉलेजों की खाली सीट की लिस्ट 18 नवंबर को जारी करेगा.