दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

UG-PG का एडमिशन कैंसिल होने पर रिफंड, DU प्रशासन ने फिर जारी किया दिशा-निर्देश - UG-PG एडमिशन कैंसिल रिफंड

दिल्ली विश्वविद्यालय प्रशासन ने नोटिफिकेशन जारी किया है. जिसमें कहा गया है कि जिन छात्रों को अभी तक स्नातक, परास्नातक एडमिशन कैंसिल और एक्सेस फी रिफंड नहीं मिला है. वह इस संबंध में बैंक और डीयू फाइनेंस विभाग को मेल करें.

du-administration
UG-PG का एडमिशन

By

Published : Jul 6, 2021, 1:44 PM IST

नई दिल्ली:दिल्ली विश्वविद्यालय प्रशासन ने शैक्षणिक सत्र 2020-21 स्नातक, परास्नातक में एडमिशन कैंसिल और एक्सेस फी रिफंड को लेकर दिशा निर्देश जारी किया है. विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा जारी किए गए नोटिफिकेशन में कहा गया है कि जिन छात्रों को अभी तक स्नातक, परास्नातक एडमिशन कैंसिल और एक्सेस फी रिफंड नहीं मिला है. वह इस संबंध में बैंक और डीयू फाइनेंस विभाग को मेल करें.

विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा जारी किए गए नोटिफिकेशन में कहा गया है कि बैंक को मेल करने के साथ छात्र को चेकबुक, पासबुक और फी रिसिप्ट की स्कैन कॉपी fin5du@gmail.com को भी भेजना होगा. विश्वविद्यालय प्रशासन ने कहा है कि छात्र को फॉर्म नंबर केवल डीयू को ही मेल करते समय लिखना है.

इससे पहले विश्वविद्यालय प्रशासन ने एक नोटिफिकेशन जारी किया था, जिसमें कहा था कि गलत अकाउंट डिटेल होने के कारण छात्रों को उनका रिफंड ट्रांसफर नहीं किया जा सकता है. इसको लेकर विश्वविद्यालय प्रशासन ने छात्रों को 31 मई तक बैंक डिटेल अपडेट करने के लिए कहा था. जिससे कि 15 फरवरी 2021 तक जिन छात्रों ने एडमिशन कैंसिल कराया था, उन्हें उसका रिफंड दिया जा सके. बता दें कि करीब दो हज़ार छात्र ऐसे हैं, जिन्होंने एडमिशन कैंसिल कराया था और उनका रिफंड होना है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details