नई दिल्ली:दिल्ली विश्वविद्यालय में अकादमिक काउंसिल और एग्जीक्यूटिव काउंसिल के चुनाव के लिए मतदान की प्रक्रिया संपन्न हो गई. वहीं अब शनिवार को वोटों की गिनती शुरू हो जाएगी. बता दें कि पहली बार अकादमिक काउंसिल और एग्जीक्यूटिव काउंसिल के चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी समर्थित शिक्षक संगठन दिल्ली टीचर एसोसिएशन चुनावी मैदान में उतरी है.
एसी-ईसी चुनाव में वोट पड़े
वहीं दिल्ली विश्वविद्यालय डीन ऑफ कॉलेज प्रोफेसर बलराम पाणि ने बताया कि एग्जीक्यूटिव काउंसिल के लिए 8,006 और अकादमिक काउंसिल के लिए 7,777 वोट पड़े हैं. उन्होंने बताया कि चुनाव के लिए 97 बॉक्स और 43 सेंटर बनाए गए थे. इसके अलावा उन्होंने कहा कि कोविड-19 के काल में भी इतनी बड़ी संख्या में शिक्षक वोट डालने के लिए निकले यह दर्शाता है कि वह अपने मत के लिए कितने जागरूक हैं और शिक्षक विश्वविद्यालय में चल रहे कार्यों की गति से अपने मत के प्रयोग के लिए उत्साहित थे.
कल से होगी मतगणना
बता दें कि दिल्ली विश्वविद्यालय में शैक्षणिक के मामलों को देखने वाली सर्वोच्च संस्थान एग्जीक्यूटिव काउंसिल और अकादमिक काउंसिल वर्ष 2021-23 के चुनाव में विभिन्न राजनीतिक पार्टियों के शिक्षक संगठनों ने अपने उम्मीदवार उतारे हैं.
चुनावी मैदान में 5 उम्मीदवार