नई दिल्ली:दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) 25 फरवरी को हर साल की तरह अपना दीक्षांत समारोह धूमधाम से मनाने जा रहा है. डीयू का यह 99वां दीक्षांत समारोह होगा. जिसमें विभिन्न पाठ्यक्रम के छात्रों को डिग्री दी जाएगी. यह कार्यक्रम इस साल भव्य होने जा रहा है. इसका अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हैं कि डीयू के 99वां दीक्षांत समारोह में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू होंगी. डीयू ने इस बात की पुष्टि की है.
डीयू ने बताया है कि राष्ट्रपति के हाथों छात्रों को डिग्री दी जाएगी. यहां जानकारी के लिए बताते चलें कि केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान विशिष्ठ अतिथि के रूप में हिस्सा लेंगे. खास बात यह है कि डीयू के इस 99वां दीक्षांत समारोह में छात्र भारतीय परिधान में नजर आयेंगे. गौर करने वाली बात यह है कि यह पहली बार है जब छात्र भारतीय परिधान में नजर आने वाले हैं. इस संबंध में डीयू ने छात्रों से अनुरोध किया है. हालांकि भारतीय परिधान पहनने के लिए किसी भी छात्र पर दबाव नहीं बनाया जाएगा, जिस छात्र को जैसे दीक्षांत समारोह में आना होगा वह आ सकते हैं.
जानिए इससे पहले कैसा रहा दीक्षांत समारोह: गत वर्ष 26 फरवरी को डीयू ने अपना 98वां दीक्षांत समारोह मनाया था. इस समारोह में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शिरकत की थी. कोरोना महामारी के बाद यह पहली बार था जब कोई अतिथि समारोह में शिरकत करने के लिए पहुंचे थे. इस कार्यक्रम का लाइव मोड में प्रसारण किया गया था. वहीं 97वां दीक्षांत समारोह में कोरोना के चलते किसी मुख्य अतिथि को नहीं बुलाया गया था. छात्रों के अभिभावक भी नहीं बुलाए गए बस छात्रों को डिग्री दी गई और इस दौरान कोविड 19 प्रोटोकॉल का पालन सख्ती से किया गया. वहीं 96वां दीक्षांत समारोह में उस समय के केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रहे थे.
ऑनलाइन मोड में भी देख सकेंगे समारोह:डीयू की ओर से बताया गया है कि 99वां दीक्षांत समारोह का आयोजन लाइव मोड में भी किया जाएगा. डीयू कि आधिकारिक वेबसाइट और डीयू के यू ट्यूब चैनल पर इसका लाइव प्रसारण किया जाएगा. इसके साथ ही साथ इस कार्यक्रम में स्नातक, स्नातकोत्तर, कानून और चिकित्सा पाठ्यक्रमों में 81 हजार 972 डिग्रियां प्रदान करेगा. इसमें स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग (एसओएल) के स्नातक और स्नातकोत्तर के 75 हजार 454 छात्र भी डिग्री प्राप्त करेंगे. इसके अलावा पीएचडी के छात्र भी डिग्री लेंगे.
ये भी पढ़ें: सिसोदिया पर केस दर्ज करने के लिए CBI ने LG से मांगी अनुमति, AAP सरकार पर जासूसी का आरोप