नई दिल्ली:डीयू में अंडर ग्रेजुएट कोर्सेज के लिए दूसरी कटऑफ लिस्ट के अंतर्गत दाखिले जारी हैं. वहीं अधिकतर यूजी कोर्स में सीटें पहली कट ऑफ लिस्ट में ही भर चुकी हैं. जिसके कारण कई कोर्सेज की दूसरी कटऑफ लिस्ट नहीं निकाली गई है.
दूसरी कट ऑफ लिस्ट में छात्रों को राहत दी गई है. जिससे छात्र बढ़-चढ़ कर दाखिले के लिए कॉलेजों में पहुंच रहे हैं.
दूसरी कट ऑफ लिस्ट में छात्रों को राहत
- ह्यूमेनिटीज और कॉमर्स में 0.25% से 5% तक की कमी
- साइंस के कोर्स में 0.33% से 1% तक की कमी
- कॉमर्स और साइंस में बची हैं सीटें
- फिजिक्स ऑनर्स के लिए हंसराज कॉलेज में 97 फ़ीसदी तक कटऑफ
- एंथ्रोपोलॉजी और जियोलॉजी में बची हैं सीटें हंसराज कॉलेज प्रोफेसर से डीयू एडमिशन के बारे में बातचीत
कॉमर्स और साइंस में बची हैं सीटें
अधिकतर कॉलेजों में ह्यूमेनिटीज के कोर्स के लिए सीटें भर चुकी हैं. लेकिन, अभी भी छात्रों के लिए कॉमर्स और साइंस की सीटें खाली हैं. जिसमें छात्र जाकर एडमिशन ले सकते हैं. इस पर ईटीवी भारत ने हंसराज कॉलेज के साइंस डिपार्टमेंट की प्रोफेसर डॉक्टर हरमीत कौर से बात की.
साइंस डिपार्टमेंट की प्रोफेसर से बातचीत
प्रोफेसर हरमीत कौर ने बताया कि केमिस्ट्री और फिजिक्स साइंस में छात्रों का फेवरेट विषय है. इसमें छात्र बढ़-चढ़कर दाखिला ले रहे हैं. फिजिक्स ऑनर्स के लिए हंसराज कॉलेज में 97 फ़ीसदी तक कटऑफ को रखा गया है. हंसराज कॉलेज में सबसे ज्यादा मैथमेटिक्स में छात्रों ने दाखिले लिए हैं. जिसके लिए सीटें लगभग भर गई है सिर्फ कुछ रिजर्व कैटेगरी के लिए ही सीटें बची हैं.