दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

DU यूजी कोर्स में एडमिशन जारी, साइंस कोर्सेज में है मौका - कटऑफ

दूसरी कटऑफ लिस्ट के अंतर्गत दाखिले हो रहे हैं और छात्रों के लिए कई सारे ऑप्शन अभी बचे हैं. हंसराज कॉलेज के साइंस डिपार्टमेंट की प्रोफेसर डॉ. हरमीत कौर का कहना कि छात्रों को घबराने की जरूरत नहीं है, जल्दबाजी में कोई गलत फैसला न लें.

प्रोफेसर हरमीत कौर, हंसराज कॉलेज

By

Published : Jul 5, 2019, 3:09 PM IST

नई दिल्ली:डीयू में अंडर ग्रेजुएट कोर्सेज के लिए दूसरी कटऑफ लिस्ट के अंतर्गत दाखिले जारी हैं. वहीं अधिकतर यूजी कोर्स में सीटें पहली कट ऑफ लिस्ट में ही भर चुकी हैं. जिसके कारण कई कोर्सेज की दूसरी कटऑफ लिस्ट नहीं निकाली गई है.
दूसरी कट ऑफ लिस्ट में छात्रों को राहत दी गई है. जिससे छात्र बढ़-चढ़ कर दाखिले के लिए कॉलेजों में पहुंच रहे हैं.

दूसरी कट ऑफ लिस्ट में छात्रों को राहत

  • ह्यूमेनिटीज और कॉमर्स में 0.25% से 5% तक की कमी
  • साइंस के कोर्स में 0.33% से 1% तक की कमी
  • कॉमर्स और साइंस में बची हैं सीटें
  • फिजिक्स ऑनर्स के लिए हंसराज कॉलेज में 97 फ़ीसदी तक कटऑफ
  • एंथ्रोपोलॉजी और जियोलॉजी में बची हैं सीटें
    हंसराज कॉलेज प्रोफेसर से डीयू एडमिशन के बारे में बातचीत

कॉमर्स और साइंस में बची हैं सीटें
अधिकतर कॉलेजों में ह्यूमेनिटीज के कोर्स के लिए सीटें भर चुकी हैं. लेकिन, अभी भी छात्रों के लिए कॉमर्स और साइंस की सीटें खाली हैं. जिसमें छात्र जाकर एडमिशन ले सकते हैं. इस पर ईटीवी भारत ने हंसराज कॉलेज के साइंस डिपार्टमेंट की प्रोफेसर डॉक्टर हरमीत कौर से बात की.

साइंस डिपार्टमेंट की प्रोफेसर से बातचीत
प्रोफेसर हरमीत कौर ने बताया कि केमिस्ट्री और फिजिक्स साइंस में छात्रों का फेवरेट विषय है. इसमें छात्र बढ़-चढ़कर दाखिला ले रहे हैं. फिजिक्स ऑनर्स के लिए हंसराज कॉलेज में 97 फ़ीसदी तक कटऑफ को रखा गया है. हंसराज कॉलेज में सबसे ज्यादा मैथमेटिक्स में छात्रों ने दाखिले लिए हैं. जिसके लिए सीटें लगभग भर गई है सिर्फ कुछ रिजर्व कैटेगरी के लिए ही सीटें बची हैं.

फिजिक्स ऑनर्स छात्रों की पसंद
फिजिक्स ऑनर्स में छात्रों का अधिक रुझान देखा जा रहा है. जिसके लिए दूसरी कटऑफ लिस्ट भी पहली कटऑफ के बराबर ही रखी गई. प्रोफेसर का कहना है कि हंसराज कॉलेज में फिजिकल ऑनर्स में दो ऑप्शन हैं. फिजिकल साइंस विद केमिस्ट्री और फिजिकल साइंस विद कंप्यूटर साइंस.

इन विषयों में भर सकती हैं सीटें
फिजिकल साइंस विद केमिस्ट्री और फिजिकल साइंस विद कंप्यूटर साइंस में छात्र अधिक दाखिला ले रहे हैं. ऐसे में उम्मीद है कि दूसरी कटऑफ तक इन विषयों में सीटें भर सकती हैं.

एंथ्रोपोलॉजी और जियोलॉजी में बची हैं सीटें
वहीं साइंस डिपार्टमेंट की प्रोफेसर ने बताया कि एंथ्रोपोलॉजी और जियोलॉजी में अभी छात्रों के लिए सीटें बची हैं. जिसमें छात्र आकर दाखिला ले सकते हैं. हालांकि इन विषयों की कटऑफ ऊपर रखी गई थी. लेकिन, छात्रों के लिए काफी सीटें इसमें अभी उपलब्ध हैं.

जल्दबाजी में न लें एडमिशन
फिलहाल दिल्ली विश्वविद्यालय के तमाम कॉलेजों में दूसरी कटऑफ लिस्ट के अंतर्गत दाखिले हो रहे हैं और छात्रों के लिए कई सारे ऑप्शन अभी बचे हैं. जिस प्रोफेसर डॉ. हरमीत कौर का कहना था कि छात्रों को घबराने की जरूरत नहीं है. ना ही जल्दबाजी में कोई गलत फैसला लें. छात्र सोच समझ कर आराम से फ़ैसला लें, क्योंकि छात्र जल्दबाजी में किसी भी विषय में एडमिशन ले ले रहे हैं. फिर बाद में उसे चेंज कराने के चक्कर में अपना एडमिशन कैंसिल करा दे रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details