दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

DTC Recruitment 2023: अप्रैल के अंत तक 100 महिला बस ड्राइवरों की नियुक्ति करेगी DTC

राज्य सरकार अप्रैल के अंत तक दिल्ली परिवहन निगम (डीटीसी) बस चालकों के रूप में कम से कम 100 और महिलाओं की भर्ती करेगी.

DTC Recruitment 2023
DTC Recruitment 2023

By

Published : Feb 8, 2023, 1:45 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली परिवहन विभाग अप्रैल के अंत तक 100 महिला चालकों की भर्ती करेगी. राष्ट्रीय राजधानी में महिलाएं सामाजिक कुरीतियों के दायरे से निकलकर अब सफलता के नए कीर्तिमान गढ़ रही हैं. डीटीसी में बस ड्राइवर के तौर पर नियुक्त हुईं महिलाएं इसका सटीक उदाहरण हैं. इसी कड़ी में दिल्ली सरकार के मंत्री कैलाश गहलोत ने ट्वीट करते हुए लिखा कि हमारा प्रयास है कि महिलायें दिल्ली की सार्वजनिक परिवहन में अग्रणी भूमिका निभायें. इस दिशा में केजरीवाल सरकार लगातार काम कर रही है. बसों में महिला ड्राइवर्स की बढ़ती संख्या इसी का परिणाम है.

वहीं मुख्यमंत्री केजरीवाल ने ट्वीट कर लिखा ''हमारी बहनें बड़ी कुशलता से आज दिल्ली की सड़कों पर DTC की बसें चला रही हैं. उन्होंने यह साबित किया है कि यदि उन्हें मौका मिले तो वे किसी भी क्षेत्र में आगे बढ़ सकती हैं. हमने उनकी मुफ्त ट्रेनिंग की व्यवस्था की है साथ ही उन्हें ट्रेनिंग के दौरान 12000रू स्टाइपेंड भी दिए जाते हैं.''

जल्द पूरी होगी भर्ती प्रक्रिया: दिल्ली सरकार अप्रैल के अंत तक परिवहन निगम (डीटीसी) बस चालकों के रूप में 100 और महिलाओं की भर्ती कर सकती है. डीटीसी के एक अधिकारी के मुताबिक, निगम ने 50 साल की उम्र तक की महिलाओं से सालाना अनुबंध पर काम पर रखने के लिए आवेदन मांगे हैं. बस चालकों के रूप में महिलाओं की भर्ती के मानदंडों और पात्रता मानदंडों में भी ढील दी है. न्यूनतम ऊंचाई मानदंड 159 सेमी से घटाकर 153 सेमी कर दिया गया है और अनुभव मानदंड महिला आवेदकों के लिए एक साल है.

ये भी पढ़े:सिसोदिया पर केस दर्ज करने के लिए CBI ने LG से मांगी अनुमति, AAP सरकार पर जासूसी का आरोप

अधिकारी ने बताया डीटीसी द्वारा नियोजित प्रत्येक महिला बस ड्राइवर को लगभग ₹8 प्रति किलोमीटर का भुगतान किया जाएगा, जो प्रति दिन ₹700 और ₹900 के बीच होता है. बता दें कि डीटीसी के बेड़े को 2025 तक 8,000 नई इलेक्ट्रिक बसें मिलेंगी, निविदा दस्तावेज में शर्तों के साथ कि इनमें से 20% महिलाओं द्वारा संचालित की जाएंगी. दिल्ली को अगले कुछ वर्षों में कम से कम 1,600 महिला बस चालकों की जरूरत है.

मुख्यमंत्री केजरीवाल ट्वीट

ये भी पढ़े:Reserve Bank of India : आरबीआई ने रेपो रेट को 0.25 प्रतिशत बढ़ाकर 6.50 प्रतिशत किया

गौरतलब है कि केजरीवाल सरकार ने पिछले साल डीटीसी के बेड़े में महिला बस ड्राइवर्स को शामिल किया था, जिसकी पहली भर्ती अगस्त में हुई. वहीं हाल ही में 13 नई महिला चालकों के दूसरे समूह के तहत नियुक्ति की गई है. अब दिल्ली परिवहन विभाग में महिला चालकों की संख्या बढ़कर 34 हो गई है.

ये भी पढ़े:अदानी समूह के खिलाफ संजय सिंह की मोर्चाबंदी: निष्पक्ष जांच की मांग, स्पेशल मेंशन के तहत दिया नोटिस

ABOUT THE AUTHOR

...view details