नई दिल्ली: दिल्ली परिवहन विभाग अप्रैल के अंत तक 100 महिला चालकों की भर्ती करेगी. राष्ट्रीय राजधानी में महिलाएं सामाजिक कुरीतियों के दायरे से निकलकर अब सफलता के नए कीर्तिमान गढ़ रही हैं. डीटीसी में बस ड्राइवर के तौर पर नियुक्त हुईं महिलाएं इसका सटीक उदाहरण हैं. इसी कड़ी में दिल्ली सरकार के मंत्री कैलाश गहलोत ने ट्वीट करते हुए लिखा कि हमारा प्रयास है कि महिलायें दिल्ली की सार्वजनिक परिवहन में अग्रणी भूमिका निभायें. इस दिशा में केजरीवाल सरकार लगातार काम कर रही है. बसों में महिला ड्राइवर्स की बढ़ती संख्या इसी का परिणाम है.
वहीं मुख्यमंत्री केजरीवाल ने ट्वीट कर लिखा ''हमारी बहनें बड़ी कुशलता से आज दिल्ली की सड़कों पर DTC की बसें चला रही हैं. उन्होंने यह साबित किया है कि यदि उन्हें मौका मिले तो वे किसी भी क्षेत्र में आगे बढ़ सकती हैं. हमने उनकी मुफ्त ट्रेनिंग की व्यवस्था की है साथ ही उन्हें ट्रेनिंग के दौरान 12000रू स्टाइपेंड भी दिए जाते हैं.''
जल्द पूरी होगी भर्ती प्रक्रिया: दिल्ली सरकार अप्रैल के अंत तक परिवहन निगम (डीटीसी) बस चालकों के रूप में 100 और महिलाओं की भर्ती कर सकती है. डीटीसी के एक अधिकारी के मुताबिक, निगम ने 50 साल की उम्र तक की महिलाओं से सालाना अनुबंध पर काम पर रखने के लिए आवेदन मांगे हैं. बस चालकों के रूप में महिलाओं की भर्ती के मानदंडों और पात्रता मानदंडों में भी ढील दी है. न्यूनतम ऊंचाई मानदंड 159 सेमी से घटाकर 153 सेमी कर दिया गया है और अनुभव मानदंड महिला आवेदकों के लिए एक साल है.
ये भी पढ़े:सिसोदिया पर केस दर्ज करने के लिए CBI ने LG से मांगी अनुमति, AAP सरकार पर जासूसी का आरोप