नई दिल्ली: लॉकडाउन के बीच एयरपोर्ट से रेलवे स्टेशन और रेलवे स्टेशन से एयरपोर्ट जाने के लिए दिल्ली परिवहन निगम ने दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट के टर्मिनल 3 से हर 40 मिनट में बस सेवा की शुरुआत की है.
डीटीसी ने इस रूट पर लो फ्लोर एसी बस उतारी है यह बसें यात्रियों को हर 40 मिनट के अंतराल पर उपलब्ध रहेंगी. लॉकडाउन के दौरान डीटीसी की बसों को आईजीआई एयरपोर्ट के टर्मिनल 3 तक आने-जाने पर पाबंदी लग गई थी. लेकिन, घरेलू उड़ानों के शुरू होने के बाद नई दिल्ली रेलवे स्टेशन जाने के लिए टैक्सी लेनी पड़ती थी. वहीं अब डीटीसी की बसों के चलने से यात्रियों को काफी राहत मिल रही है.
परिचालन समय पर करवाने के लिए कर्मचारी तैनात