दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

डीटीसी ने IGI एयरपोर्ट से रेलवे स्टेशन तक जाने के लिए शुरू की बस सेवा - Delhi transport News

डीटीसी ने आईजीआई एयरपोर्ट से दिल्ली रेलवे स्टेशन वाले रूट पर लो फ्लोर एसी बस उतारी है यह बसें यात्रियों को हर 40 मिनट के अंतराल पर उपलब्ध रहेंगी.

IGI Airport
आईजीआई एयरपोर्ट

By

Published : May 29, 2020, 12:19 PM IST

नई दिल्ली: लॉकडाउन के बीच एयरपोर्ट से रेलवे स्टेशन और रेलवे स्टेशन से एयरपोर्ट जाने के लिए दिल्ली परिवहन निगम ने दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट के टर्मिनल 3 से हर 40 मिनट में बस सेवा की शुरुआत की है.

IGI एयरपोर्ट से रेलवे स्टेशन तक के लिए बस सेवा
40 मिनट के अंतराल पर उपलब्ध होंगी बसें

डीटीसी ने इस रूट पर लो फ्लोर एसी बस उतारी है यह बसें यात्रियों को हर 40 मिनट के अंतराल पर उपलब्ध रहेंगी. लॉकडाउन के दौरान डीटीसी की बसों को आईजीआई एयरपोर्ट के टर्मिनल 3 तक आने-जाने पर पाबंदी लग गई थी. लेकिन, घरेलू उड़ानों के शुरू होने के बाद नई दिल्ली रेलवे स्टेशन जाने के लिए टैक्सी लेनी पड़ती थी. वहीं अब डीटीसी की बसों के चलने से यात्रियों को काफी राहत मिल रही है.


परिचालन समय पर करवाने के लिए कर्मचारी तैनात

ऐसे में बसों का परिचालन समय पर कराने और कर्मियों की उपस्थिति दर्ज करने के लिए डीटीसी की तरफ से एक कर्मचारी भी तैनात किया गया है.


लोगों की सुविधा के लिए शुरू की गई हेल्पडेस्क सेवा

इसके अलावा आईजीआई एयरपोर्ट के टर्मिनल 3 पर उतरने वाले यात्रियों की मदद के लिए डीटीसी ने हेल्पडेस्क सेवा भी शुरू कर दी है. जिससे कि यात्री बस के आने और जाने के समय के बारे में जानकारी हासिल कर सकें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details