नई दिल्ली: दिल्ली भाजपा के पूर्व अध्यक्ष और भाजपा विधायक विजेंद्र गुप्ता ने AAP सरकार के नेतृत्व में दिल्ली की सार्वजनिक परिवहन नीतियों की दिशा पर चिंता जाहिर की है. एक वीडियो जारी करते हुए उन्होंने कहा कि मौजूदा नीतियां राज्य की प्राथमिक सार्वजनिक परिवहन सेवा, दिल्ली परिवहन निगम (डीटीसी) की कीमत पर निजी बस ऑपरेटरों को फायदा पहुंचाने के गलत इरादों से तैयार की गई हैं. बता दें कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार काे दिल्ली में एप आधारित प्रीमियम बस सेवा शुरू करने की बात कही है.
ये भी पढ़ें: BJP विधायक विजेंद्र गुप्ता को हाईकोर्ट से राहत, सोमवार से विधानसभा की कार्यवाही में हो सकेंगे शामिल
डीटीसी की स्थिति के बारे में बताते हुए गुप्ता ने पिछले कुछ वर्षों में हुई उपेक्षा पर अफसोस जताते हुए कहा कि बेड़े में बड़े पैमाने पर ऐसी बसें शामिल हैं जो 15 साल से अधिक पुरानी हैं और खराब स्थिति में हैं, जिससे वे दैनिक परिचालन के लिए अनुपयुक्त हो गई हैं. उन्होंने इसकी तुलना प्रचारित की जा रही लक्जरी प्रीमियम बसों से की जो दिल्ली में आम आदमी की जरूरतों को पूरा करने के लिए नहीं हैं. गुप्ता ने कहा है कि यह डीटीसी को होने वाले 25 सौ करोड़ रुपये के सालाना घाटे से पता चलता है.