दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

डीटीसी बस में चढ़े 20 से ज्यादा लोग, कंडक्टर ने पढ़ाया 'कोरोना पाठ' - लॉकडाउन 4 में डीटीसी सेवा शुरू

सरकार के सख्त आदेश हैं कि 20 लोगों से ज्यादा होने और बस न चलाई जाए. लेकिन शादीपुर मेट्रो के बस स्टॉप पर पहुंचते ही लोग धड़ाधड़ बस में चढ़ गए. इनकी संख्या 50 से भी ज्यादा थी. 20 से ज्यादा सवारियां चढ़ते ही ड्राइवर ने बस किनारे लगा दी और लोगों को लॉकडाउन 4 के नियम समझा बस से उतारा.

dtc conductor consults passengers lockdown 4
लॉकडाउन 4 में डीटीसी सेवा शुरू

By

Published : May 25, 2020, 11:59 AM IST

नई दिल्ली: लॉकडाउन 4 में डीटीसी बसों को 20 सवारियों की शर्त के साथ चलने की मंजूरी मिली है. सरकार के सख्त आदेश हैं कि 20 लोगों से ज्यादा होने और बस न चलाई जाए. हालांकि काम पर पहुंचने की जल्दी में लोग अब भी इस नियम को दरकिनार कर बस में चढ़ जाते हैं. ऐसा ही एक नज़ारा शादीपुर से ओखला जा रही डीटीसी बस में देखने को मिला लेकिन यहां कंडक्टर की सूझबूझ से लोगों ने अपनी जिम्मेदारी समझी और बस आगे बढ़ सकी.

लॉकडाउन 4 में डीटीसी सेवा शुरू
बस में चढ़ी 50 सवारियांघटना सोमवार की है. रुट नंबर 894 की बस शादीपुर डिपो से ओखला के लिए निकली ही थी. शादीपुर मेट्रो के बस स्टॉप पर पहुंचते ही लोग धड़ाधड़ बस में चढ़ गए. इनकी संख्या 50 से भी ज्यादा थी. 20 से ज्यादा सवारियां चढ़ते ही ड्राइवर ने बस किनारे लगा दी और कहा कि बस आगे नहीं जा सकती.


बस कंडक्टर ने पढ़ाया जीवन पाठ


इसी समय बस के कंडक्टर ने लोगों को समझाना शुरू किया. कंडक्टर ने कोरोना के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए समझाया कि ऐसा कर वो खुद को ही खतरे में डाल रहे हैं. अभी लोगों पर इसका कोई असर नहीं था लेकिन कंडक्टर ने अपना जीवन पाठ जारी रखा. उसने बताया कि कोरोना बीमारी आपके लिए खतरनाक बेशक न हो लेकिन आप दूसरों की ज़िंदगी को खतरे में डाल रहे हैं. कुछ लोग अब बस से निकलना शुरू हो गए थे. इसी क्रम में जब कुछ लोग अब भी नहीं निकले तो उन्हें चेतावनी भी दी गई.



20 सवारियों के साथ आगे बढ़ी बस


आखिरकार लोग बस से निकल गए. कंडक्टर की सूझबूझ से बस के लोगों ने परवाह की. कुल 20 सवारियों के साथ बस अपने गंतव्य के लिए निकल गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details