दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

लॉकडाउन 4: दिल्ली में शुरू हुई डीटीसी बसें, इन शर्तों का हो रहा पालन - delhi government

राजधानी दिल्ली में लॉकडाउन 4 में सरकार की तरफ से कई रियायतें दी गई हैं. इसके साथ ही डीटीसी बसों को भी सड़कों पर दौड़ने की अनुमति मिल गई है. लेकिन इन बसों के संचालन को लेकर कई शर्तें लगाई गई हैं.

dtc buses started in delhi with these conditions during lockdown
शर्तों के साथ शुरू हुई डीटीसी बसें

By

Published : May 25, 2020, 11:50 AM IST

नई दिल्ली:लॉकडाउन-4 के दौरान 19 मई से सड़कों पर बसों का आवागमन राजधानी दिल्ली में शुरू हो गया है. लेकिन उसके लिए कई शर्ते लगाई गई हैं और इसके लिए दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में सिविल डिफेंस और डीटीसी के कर्मचारी तैनात किए गए हैं, जो बसों में चढ़ने से पहले यात्रियों की स्क्रीनिंग करते हैं और हाथों को सैनिटाइज करते हैं और फिर उनको बसों में चढ़ने दिया जाता है.

दिल्ली में शर्तों के साथ शुरू हुई डीटीसी बसें



बसों में सफर करने से पहले जाने शर्तें

  • बसों में 20 से अधिक लोगों को नहीं बैठना है
  • मास्क लगाना अनिवार्य है
  • बसों में सवार होने से पहले लोगों की स्क्रीनिंग होगी
  • स्क्रीनिंग के बाद हाथों को सैनिटाइज किया जाएगा.
  • सोशल डिस्टेंसिंग के लिए सिर्फ 20 लोगों को ही बैठाने की अनुमति दी गई है
    बसों में चढ़ने से पहले हो रही स्क्रीनिंग

आपको बता दें कि राजधानी दिल्ली में लॉकडाउन 4 के दौरान कई रियायतें दी गई हैं और इन्हीं रियासतों के तहत बसों को भी चलाने की अनुमति दी गई है, लेकिन उसके लिए कुछ शर्तें लगाई गई हैं जिसका पालन किया जा रहा हैं. वहीं आपको बता दें कि राजधानी दिल्ली में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. अब दिल्ली में कोरोना का अकड़ा 13,000 के पार जा चुका है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details