नई दिल्ली: राजधानी में नगर निगम चुनाव में कुछ घंटे बचे हैं. वोटिंग का समय सुबह आठ बजे से शाम साढ़े पांच बजे तक है, लेकिन पोलिंग बूथों पर ड्यूटी के लिए तैनात सरकारी कर्मचारियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए दिल्ली परिवहन निगम यानी डीटीसी की बस सेवा रविवार तड़के 3 बजे से शुरू हो जाएगी. वहीं मेट्रो का संचालन भी सुबह 4 बजे से सभी रूटों पर शुरू हो (Metro will run from 4 am in delhi) जाएगा.
चुनाव ड्यूटी में लगाए गए करीब 70 हजार से अधिक कर्मचारी निर्धारित मतदान केंद्र पर पहुंचेंगे, उन्हें असुविधा न हो, इसके लिए डीटीसी की बस एवं मेट्रो सेवा निर्धारित समय से पहले शुरू की जा रही है. हालांकि, चुनाव आयोग ने डीटीसी की कुछ बसें भी हायर की हैं, जो दिन भर इलेक्शन ड्यूटी में रहेंगी. चुनाव ड्यूटी के लिए कर्मचारियों को घरों से निकलकर अपने-अपने ड्यूटी स्थलों तक पहुंचना पड़ेगा. इसे देखते हुए दिल्ली मेट्रो रेल निगम में रविवार को मेट्रो की सभी लाइनों पर सुबह 4 बजे से ही यात्री सेवा शुरू करने का निर्णय लिया गया है.
दिल्ली मेट्रो रेल निगम के प्रिंसिपल एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर अनुज दयाल ने बताया कि रविवार को एयरपोर्ट लाइन समेत सभी मेट्रो लाइनों पर टर्मिनल स्टेशनों से सुबह 4 बजे मेट्रो सेवा शुरू कर दी जाएगी. इस दौरान 4 बजे से लेकर सुबह 6 बजे तक तो 30- 30 मिनट की फ्रीक्वेंसी पर मेट्रो चलाई जाएगी लेकिन उसके बाद सामान्य दिनों की तरह मेट्रो सेवाएं जारी रहेंगी. इस बीच डीटीसी ने भी एमसीडी चुनाव की वोटिंग को देखते हुए रविवार को तड़के 3 बजे से ही बस सेवा शुरू करने की घोषणा की है. सामान्य दिनों में डीटीसी की बसें सुबह 5 बजे से चलती हैं. वहीं आमतौर पर रविवार को डीटीसी की बसें पर्याप्त संख्या में सड़कों पर नहीं उतरती लेकिन चुनाव के मद्देनजर सामान्य दिनों की तरह ही सभी बसें निर्धारित रूटों पर चलेंगी.