नई दिल्लीः शादीपुर मेट्रो स्टेशन के पास बुधवार दोपहर डीटीसी की एसी बस के पिछले हिस्से में अचानक आग लग गई. घटना की जानकारी मिलते ही दमकल की 4 गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर लगभग 20 मिनट की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. घटना में किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं है. आग लगने के कारणों को लेकर पुलिस की टीम जांच कर रही है.
जानकारी के अनुसार दोपहर के समय डीटीसी की बस शादीपुर मेट्रो स्टेशन के पास से गुजर रही थी. इसी दौरान किसी शख्स ने बस के पिछले हिस्से में धुआं उठता देख इसकी जानकारी चालक को दी. चालक ने पीछे जाकर देखा तो बस में आग लग चुकी थी. उन्होंने तुरंत बस में मौजूद सवारियों को नीचे उतारा और मामले की जानकारी दमकल विभाग को दी.