नई दिल्ली:दिल्ली सरकार के वित्त पोषित स्कूलों में शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया में पारदर्शिता लाने की दिशा में दिल्ली सरकार ने बड़ा कदम उठाया है. दिल्ली सरकार के वित्त पोषित स्कूलों में अब डीएसएसएसबी शिक्षकों का चयन करेगा, ताकि भर्ती प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी हो. इस बात की जानकारी उपमुख्यमंत्री व शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने दी है. उन्होंने कहा कि शिक्षक बच्चों के सर्वांगीन विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं और उनके भविष्य को आकर देने का काम करते हैं. बेहतरीन शिक्षकों के माध्यम से ही बच्चों को क्वालिटी एजुकेशन दी जा सकती है.
हम दिल्ली सरकार के स्कूलों के साथ-साथ अपने वित्त पोषित स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को भी विश्वस्तरीय शिक्षा देने के लिए प्रतिबद्ध है. ऐसे में सरकार ने वित्त पोषित स्कूलों में शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया को मानकीकृत बनाने का निर्णय लिया है, ताकि इन स्कूलों को देश के सबसे सर्वश्रेष्ठ शिक्षक मिल सकें. साथ ही नई प्रक्रिया के माध्यम से वित्त पोषित स्कूलों में शिक्षकों की रिक्तियों को तेजी से भरने में मदद भी मिलेगी.
भर्ती को लेकर एक मानक प्रक्रिया बनाने का निर्णयःदिल्ली सरकार के वित्त पोषित स्कूलों में अब तक शिक्षकों का सेलेक्शन बोर्ड ही करता था. इस चयन प्रक्रिया में अनियमितता को लेकर बहुत ज्यादा शिकायतें आती थी. इस पर संज्ञान लेते हुए सरकार ने भर्ती को लेकर एक मानक प्रक्रिया बनाने का निर्णय लिया है. सिसोदिया ने कहा कि इस नई मानक भर्ती प्रक्रिया के तहत शिक्षा निदेशालय हर साल वित्त पोषित स्कूलों के लिए डीएसएसएसबी को रिक्त पदों पर भर्तियों के लिए रेक्यूजिशन भेजेगी.