नई दिल्ली: दिल्ली में सरकारी नौकरी लिए दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (डीएसएसएसबी) द्वारा जारी नोटिफिकेशन पर आवेदन प्रक्रिया शुरू होने के बाद उम्मीदवार आवेदन प्रक्रिया में लग गए हैं. ऐसे में अगर आप भी सरकारी नौकरी चाहते हैं और 1800 से अधिक पद में आवेदन करने की इच्छा रखते हैं तो हम आपको विभिन्न पदों के लिए निर्धारित योग्यता के बारे में बताने जा रहे हैं. इसके माध्यम से आप आसानी से अपनी योग्यता जांच पाएंगे और सरकारी नौकरी के लिए आवेदन कर सकेंगे. वहीं ज्यादा जानकारी के लिए उम्मीदवार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट dsssb.delhi.gov.in पर जाकर भी चेक कर सकते हैं.
शिक्षा विभाग में म्यूजिक टीचर के लिए 182 पद निकाले गए हैं. इन पदों पर उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से बीए में म्यूजिक में स्नातक की डिग्री चाहिए. इस पद के लिए उम्मीदवार के पास कार्य अनुभव की जरूरत नहीं है. उम्र 32 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए. शिक्षा विभाग में ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर (स्पेशल एजुकेशन टीचर) के लिए 581 पद हैं. इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को स्नातक के साथ शिक्षा में बीएड चाहिए. दो साल का स्पेशल एजुकेशन में डिप्लोमा, उम्मीदवार ने सीटेट की परीक्षा पास की हो. काम के अनुभव की जरूरत नहीं. उम्र 30 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए.
लैब असिस्टेंट के लिए 138 पद हैं. इस पद को भरने के लिए उम्मीदवार को दसवीं और बारहवीं का मार्कशीट के साथ ही मेडिकल लेबोरेट्री में डिप्लोमा होना चाहिए. ईवीजीसी शिक्षा विभाग के लिए 138 पद हैं. इन पदों के लिए उम्मीदवार को किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से फिजोलॉजी में मास्टर की डिग्री चाहिए.