नई दिल्ली:कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (DSGMC) 850 बेड का इंतजाम करेगी. मिली जानकारी के मुताबिक, कमेटी ने ऐसी कुल 8 जगह को चिन्हित किया है, जहां यह इंतजाम किए जाएंगे. यही नहीं इन जगहों पर भर्ती हुए मरीजों के लिए नाश्ता, खाना, पानी, मेडिसिन और ऑक्सीजन आदि का इंतजाम भी कमेटी ही करेगी.
8 जगहों को किया गया चिन्हित
मुख्यमंत्री को लिखा पत्र
दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष मनजिंदर सिंह सिरसा ने बताया कि कमेटी अब अपने अधीन की जगहों पर कोविड केयर सेंटर बना रही है. इसमें गुरुद्वारों के हॉल, स्कूल, कॉलेज, बेसमेंट या कमेटी की अन्य जगहों का इस्तेमाल किया जाएगा. इसे लेकर सिरसा ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को पत्र भी लिखा है जिसमे उनसे इस काम के लिए जरूरी इजाजत मांगी गई है.
गुरुद्वारों में किए गए प्रबंध
बता दें कि इससे पहले भी दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने लॉकडाउन के दौरान सरकार की मदद करते हुए रोजाना लाखों लोगों को खाना खिलाया था. डॉक्टरों और नर्सों को रहने के लिए कमेटी की ओर से अलग-अलग गुरुद्वारों में प्रबंध किए गए थे. अब इस कदम को दिल्ली कमेटी की ओर से मानवता की एक और सेवा बताया जा रहा है.