नई दिल्ली: सिख महिलाओं के जबरन धर्म परिवर्तन की खबरों के बीच पाकिस्तान में गुरुद्वारा पंजा साहिब के ग्रंथी की बेटी को अगवा कर लिया गया है. दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने इसका कड़ा विरोध जताया है. कमेटी मामले को लेकर विदेश मंत्रालय जा रही है और सोमवार को पाकिस्तान हाई कमीशन पर प्रदर्शन करेगी.
'पाकिस्तान में अब वो सुरक्षित नहीं'
दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (DSGMC) के अध्यक्ष मनजिंदर सिंह सिरसा ने शनिवार को कहा कि पाकिस्तान में सिखों के साथ हो रही ज्यादती लगातार बढ़ रही है. गुरुद्वारा पंजा साहिब के ग्रंथी की बेटी को अगवा करना सिखों को ये संदेश देना है कि पाकिस्तान में अब वो सुरक्षित नहीं हैं. सिरसा ने कहा कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री को इस बात पर शर्म आनी चाहिए.