नई दिल्ली:राम मनोहर लोहिया अस्पताल में कोरोना संक्रमित मरीजों का इलाज कर रहे डॉक्टर अब रकाबगंज गुरुद्वारे में रह सकेंगे. दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने गुरुद्वारे के 40 कमरों को इन डॉक्टरों और नर्सिंग स्टाफ के लिए दे दिया है. रहने के साथ-साथ इन्हें तीनों वक्त का खाना भी गुरुद्वारे की तरफ से दिया जाएगा.
किए गए सारे इंतजाम
दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा कि राम मनोहर लोहिया अस्पताल की ओर से उनसे मांग की गई थी, जिसके बाद यह फैसला लिया गया है. उन्होंने कहा कि इन सभी 40 कमरों को अस्पताल के सुपुर्द कर दिया जाएगा. फिर इन कमरों में मेडिकल स्टाफ रह सकेगा. गुरुद्वारे में उनके लिए तमाम इंतजाम किए जा रहे हैं.
राम मनोहर लोहिया अस्पताल रकाबगंज गुरुद्वारे के बहुत करीब है. ऐसे में स्टाफ को अस्पताल पहुंचने में भी बहुत ज्यादा समय नहीं लगेगा. इन कमरों का इस्तेमाल डॉक्टर रेस्ट के लिए कर सकेंगे. ये स्टाफ के लिए एक राहत भरा कदम हो सकता है.