दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

अफगानिस्तान के गुरुद्वारे में आतंकी हमला, DSGMC ने जताई सिखों की चिंता - corona

अफगानिस्तान के एक गुरुद्वारे में आतंकवादी हमला हुआ है. इस गुरुद्वारे में कोरोना से मुक्ति के लिए एक विशेष अरदास समागम रखा गया था. हमले में 4 सिखों के मारे जाने की खबर है. दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा ये बहुत दुखद खबर है.

attack on Gurudwara in afghanistan
अफगानिस्तान के गुरुद्वारे में आतंकवादी हमला

By

Published : Mar 25, 2020, 1:48 PM IST

नई दिल्ली: ऐसे समय में जबकि कोरोना ने दुनियाभर में कहर मचा रखा है, अफगानिस्तान के एक गुरुद्वारे में आतंकवादी हमला हुआ है. इस गुरुद्वारे में कोरोना से मुक्ति के लिए एक विशेष अरदास समागम रखा गया था. हमले में 4 सिखों के मारे जाने की खबर है. दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने यहां सिखों की चिंता जताते हुए भारत सरकार से मामले में कदम उठाने को कहा है.

DSGMC के अध्यक्ष ने हमले पर जताई चिंता

गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष ने जताया दुख

दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (DSGMC) के अध्यक्ष मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा ये बहुत दुखद खबर है. उन्होंने कहा कि हमले में मारे गए सिखों की असल संख्या का पता नहीं चल पाया है, लेकिन वहां श्रद्धालु मौजूद थे. उन्होंने कहा कि कमिटी सिखों के लिए चिंतित है और विदेश मंत्रालय से इस पर बात की गई है.

सरकार से की अपील

उधर दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के पूर्व अध्यक्ष और जागो पार्टी के मौजूदा अध्यक्ष मनजीत सिंह जीके ने भी सरकार से इस मामले में सिखों की सलामती सुनिश्चित करने के लिए कहा है. उन्होंने कहा कि वहां के लोग उन्हें लगातार घटना की जानकारी दे रहे हैं और वो भी इस बात से चिंतित हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details