नई दिल्ली/नोएडा: ग्रेटर नोएडा के थाना सूरजपुर क्षेत्र में स्थित एक सोसाइटी में रहने वाली महिला के साथ लिफ्ट में एक व्यक्ति ने शराब के नशे में धुत होकर अश्लील हरकत की. इस मामले में महिला ने पुलिस में रिपोर्ट भी दर्ज कराई है. महिला के मुताबिक वह बाजार से लौटकर अपनी सोसाइटी में आई. लिफ्ट के अंदर सवार होकर जब वह अपने फ्लैट में जाने लगी, तभी लिफ्ट में सवार एक व्यक्ति ने उनके साथ गलत बोलना शुरू किया तथा उन्हें छूने की कोशिश की.
महिला ने बताया कि वह किसी तरह से लिफ्ट से बाहर निकली और आपबीती मौके पर मौजूद महिलाओं से बताई. उन महिलाओं ने भी बताया कि यह व्यक्ति उनके साथ भी अश्लील हरकत कर रहा था. पीड़िता और अन्य महिलाओं ने मेंटेनेंस ऑफिस में जाकर शिकायत की तो पता चला कि आरोपी उसी सोसायटी के एक फ्लैट में रहता है.
थाना सूरजपुर के प्रभारी निरीक्षक अवधेश प्रताप ने बताया कि पीड़िता की शिकायत पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है. फिलहाल इस मामले में किसी की कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है. वहीं, लिफ्ट और उसके आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला जा रहा है.
इसे भी पढ़ें:दलित लॉ स्टूडेंट का पुलिसकर्मियों पर मारपीट का आरोप, पेशाब पिलाने की कोशिश की, पुराना वीडियो वायरल
रिटायर्ड कर्नल के खिलाफ छेड़छाड़ व मारपीट करने के आरोप में FIR