नई दिल्लीः कुतुबमीनार पर तैनात सिक्योरिटी गार्ड ने जलती कार से एक युवक को निकाल कर उसकी जान बचाई है. घटना 3 मई की है जब नशे में धुत एक कार सवार ने कुतुबमीनार के सामने की दीवार को सीधा टक्कर मार दी. टक्कर के बाद कार में आग लग गई और ब्लास्ट हो गया.
कार सवार ने कुतुबमीनार की दीवार पर मारी टक्कर, जान बची - PCR
3 मई को नशे में धुत एक कार सवार ने कुतुबमीनार के सामने की दीवार में सीधी टक्कर मार दी. कुतुबमीनार के सिक्योरिटी गार्ड ने जलती कार से युवक को निकाला और पुलिस की मदद से अस्पताल पहुंचाया.
![कार सवार ने कुतुबमीनार की दीवार पर मारी टक्कर, जान बची Drunk car rider hit the wall of Qutub Minar](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-7082622-thumbnail-3x2-mak.jpg)
कार में लगी आग
नशे में धुत कार सवार ने कुतुब मीनार के दीवार पर मारी टक्कर
हादसे के बाद किसी तरह कुतुबमीनार के सुरक्षा गार्डों ने कार के ड्राइवर को बचाया. वहीं टक्कर लगने की वजह से मोटे पत्थर की दीवार और मोटा खंभा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है. हादसे के बाद PCR वैन में बैठा कर घायल कार सवार को सफदरजंग में एडमिट किया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है.