नई दिल्ली:राजधानी दिल्ली में शराब और रफ्तार के कहर के कारण दो लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है. मामला सोमवार की देर रात का है, जब मृतक रेशमा अपने पति अमजद खान और दो छोटे बच्चों के साथ तुर्कमान गेट से दरियागंज ई रिक्शा से जा रही थी. तभी शराब के नशे में धुत एक कार चालक ने उनके ई रिक्शा को टक्कर मार दी, जिससे ई रिक्शा चालक शेख किताब और रेशमा की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं रेशमा के पति अमजद खान, बेटी मुनिबा और बेटा असद खान घायल हो गए.
परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
अमजद खान के ममेरे भाई मोहम्मद इकबाल ने बताया कि सड़क दुर्घटना में उनकी भाभी रेशमा की मौत हुई है. वह अपने घर तुर्कमान गेट से खाना खाकर दरियागंज अपने फ्लैट पर जा रही थी. डिलाईट सिनेमा के पास तेज रफ्तार कार ने ई-रिक्शा में टक्कर मार दी, जिससे रेशमा और ई रिक्शा ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई. उन्होंने बताया कि अमजद खान की तीन पसलियां टूटी हैं. वहीं दोनों बच्चे अभी खतरे से बाहर हैं. बेटे असद खान को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है. अमजद खान और बेटी मुनीबा का राम मनोहर लोहिया अस्पताल में इलाज चल रहा है.