दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

पशुओं की नकली दवा बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़, दवाएं जब्त कर उत्पादन पर लगाई रोक - पशुओं की नकली दवा बनाने वाली फैक्टरी

प्रशासन के निर्देश पर साहिबाबाद के औद्योगिक क्षेत्र में ड्रग्स विभाग ने पशुओं की नकली दवा बनाने वाली फैक्टरी में छापामारी की है. यहां मौके से 50 हजार कीमत की दवाईयां बरामद की गई हैं. नकली दवाइयों को जब्त कर उत्पादन पर रोक लगा दिया गया है.

ncr news hindi
नकली दवा बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़

By

Published : Nov 19, 2022, 12:22 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद : गाजियाबाद के साहिबाबाद औद्योगिक क्षेत्र में औषधि विभाग ने छापेमारी कर पशुओं की नकली दवा बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है. फैक्ट्री में नियमों के विपरीत दवा बनाई जा रही थी. इसको औषधि विभाग की टीम ने मौके पर 50 हजार रुपये कीमत की नकली दवाईयां को जब्त कर उत्पादन पर रोक लगाने के निर्देश जारी किए हैं.

औषधि विभाग की टीम ने जब फैक्ट्री मालिक से ड्रग लाइसेंस मांगा तो फैक्ट्री मालिक ने फूड लाइसेंस दिखाया. अवैध रूप से पशुओं की नकली दवा तैयार करने वाली फैक्ट्री के मालिक के पास ड्रग लाइसेंस नहीं मिला. औषधि विभाग द्वारा मौके से कई सैंपल इकट्ठा किए गए हैं. जिन्हें जांच के लिए भेजा गया है. जांच रिपोर्ट आने के बाद विभाग द्वारा आगे की कार्रवाई करने की बात कही जा रही है.

औषधि निरीक्षक आशुतोष मिश्रा से मिली जानकारी के मुताबिक, शासन के निर्देश पर छापेमारी की कार्रवाई की गई है और अग्रिम आदेश तक फैक्ट्री को बंद करने के निर्देश जारी किए गए हैं. जांच में सामने आया है कि फैक्ट्री के पास फूड लाइसेंस था. जबकि फैक्ट्री संचालक के पास ड्रग लाइसेंस नहीं था. पशुओं के इलाज में इस्तेमाल होने वाली दवाइयां फैक्ट्री में बनाई जा रही थी.

ये भी पढ़ें :सुकेश चंद्रशेखर का पत्र के जरिए नया आरोप, कहा- सत्येंद्र जैन ने 20 मिलियन डॉलर रुपयों में बदलवाए

इससे पहले, ग्रेटर नोएडा के इकोटेक थर्ड थाना क्षेत्र में इंडस्ट्रियल क्षेत्र में एक कंपनी के अंदर नकली दवा बनाने का काम किया जा रहा था. कंपनी में बनाई जाने वाली दवा कोरोना में काम आने वाली दवा बताया जा रहा था. नकली दवा बनाने वाली फैक्ट्री पर नायब तहसीलदार दादरी, थाना पुलिस और ड्रग विभागद्वारा संयुक्त रूप से छापा मारा गया था और कंपनी का ताला तोड़कर नकली दवाईयां बरामद की गई थीं.

ये भी पढ़ें :दिल्ली दंगा मामला: कोर्ट ने 4 आरोपियों को किया दोषमुक्त, कहा- केवल पुलिस की गवाही पर्याप्त नहीं

ABOUT THE AUTHOR

...view details