नई दिल्ली: जी20 शिखर सम्मेलन को लेकर दिल्ली में आठ से 10 सितंबर तक मूवमेंट के साथ कई अन्य चीजों पर भी प्रतिबंध लगने वाला है. जहां एनडीएमसी क्षेत्र में बाजार पूरी तरह बंद रहेंगे. वहीं दिल्ली में जगह-जगह भिखारी और किन्नर नजर न आएं, इसके लिए भी इंतजाम किए जा रहे हैं. आठ से 10 सिचंबर तक नई दिल्ली जिले में किन्नर और भिखारियों की मौजूदगी पर भी प्रतिबंध रहेगा.
खासकर दिल्ली का दिल कहे जाने वाले कनॉट प्लेस और उसके आसपास केजी मार्ग, जनपथ, बंगला साहिब गुरुद्वारा और हनुमान मंदिर के सामने भिखारी, नशेड़ी और किन्नर नजर नहीं आएंगे. दिल्ली पुलिस ने इन इलाकों से भिखारियों और नशेड़ियों को जी20 शिखर सम्मेलन से पहले ही हटाना शुरू कर दिया है.
इसके अलावा, नई दिल्ली रेलवे स्टेशन और हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन के दोनों तरफ नजर आने वाले भिखारियों और नशेड़ियों को आश्रय घर भेजा जा रहा है. गौरतलब है कि जी20 शिखर सम्मेलन को लेकर नई दिल्ली नगरपालिका परिषद ने भी लुटियंस इलाकों में रह रहे दो हजार से अधिक भिखारियों और बेघर लोगों की पहचान कर उनके पुनर्वास का अभियान शुरू कर दिया है. विदेशी मेहमानों के रुकने वाले ज्यादातर होटल, नई दिल्ली जिले में ही आते हैं. वहीं, अधिकतर देशों के दूतावास भी इसी क्षेत्र में हैं.