नई दिल्ली: राजधानी के युवाओं में ड्रग्स की लत बढ़ती जा रही है. दिल्ली पुलिस द्वारा जारी नशीले पदार्थों की जब्ती के आंकड़े कुछ यही गवाही दे रहे हैं. दिल्ली पुलिस ने जनवरी 2022 से लेकर के नवंबर 2022 तक 12 सौ मुकदमें दर्ज किए हैं. इस दौरान पुलिस ने 4700 किलोग्राम से भी ज्यादा नशीला पदार्थ जब्त किया है. जब तक किए गए नशीले पदार्थों में सबसे अधिक मात्रा गांजे की है. हालांकि, पुलिस की परेशानी लव ड्रग की बढ़ रही सप्लाई से है. दिल्ली में होने वाली रेव पार्टियों और अन्य कई जगहों पर इन ड्रग्स की सप्लाई की जा रही है.
कैसे होती है सप्लाईःदक्षिणी जिले के पुलिस उपायुक्त बेनिता मेरी जैकर ने बताया किला वृक्ष को लेकर किसी एक स्थान या व्यक्ति द्वारा सप्लाई नहीं की जाती है. ड्रग पेडलर सोशल मीडिया पर प्रोफाइल बनाकर अलग-अलग लोगों को सप्लाई करते हैं. उन्होंने जोड़ा कि यह पैडलर्स डेटिंग एप्स और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल कर लोगों तक डायरेक्ट सेल करते हैं. इस वजह से ऐसे पेडल्लर्स का नेटवर्क तोड़ना पुलिस के लिए मुश्किल साबित हो रहा है.
यह भी पढ़ेंः एमसीडी चुनाव के रिजल्ट से पहले ही दिल्ली बीजेपी कार्यालय पर पसरा सन्नाटा
सोने से भी ज्यादा महंगी है कीमत: दिल्ली में सप्लाई होने वाला लव ड्रग एमडीएमए और मेथेंफेटामाइन की अलग-अलग किस्में सोने के मूल्य के बराबर बिकती हैं. बाजार में एमडीएमए 35000 रुपए प्रति 10 ग्राम से लेकर 50,000 रुपए प्रति 10 ग्राम तक बिक रहा है. वहीं, मेथेंफेटामाइन की अलग-अलग क्वालिटी के लिए 40,000 से लेकर 7,000 और 70,000 तक की कीमत लोग अदा कर रहे हैं.